Panna News: जिला विधिक सहायता अधिकारी ने शिविर में दी जानकारी

जिला विधिक सहायता अधिकारी ने शिविर में दी जानकारी
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा
  • जिला विधिक सहायता अधिकारी ने शिविर में दी जानकारी

Panna News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय के निर्देशन एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड व प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड के मार्गदर्शन में आज पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित आंगनबाडी केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने उपस्थित महिलाओं को नालसा, म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजना एवं पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की।

साथ ही महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों से संबंधित विभिन्न विधिक प्रावधान तथा योजनाओं के बारे में भी बताया। महिलाओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम इत्यादि की जानकारी भी दी गई। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहित विधिक समस्याओं या शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई भी असुविधा होने पर प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी गई। इस दौरान पर्यवेक्षक किरण खरे एवं अंजली गुप्ता सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता अनीता पटेरिया, सहायिका सरस्वती विश्वकर्मा तथा पैरालीगल वॉलेंटियर सोनू यादव भी उपस्थित रहे।

Created On :   19 April 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story