- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा शराब दुकान में एमआरपी से...
Panna News: रैपुरा शराब दुकान में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेंचने से बनीं विवाद की स्थिति

- रैपुरा शराब दुकान में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेंचने से बनीं विवाद की स्थिति
- दुकान में बैठे एक व्यक्ति ने ग्राहक पर किया शब्बल से हमला
Panna News: रैपुरा स्थित शराब दुकान लगातार विवादों के घेरे में है। गुरूवार को शराब दुकान में एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेंचने पर विवाद की स्थिति बन गई। शराब लेने पहुंचे युवकों के अनुसार एमआरपी से अधिक पैसे मांगने पर जब उन्होंने सवाल किया तो शराब दुकान के अंदर मौजूद एक व्यक्ति लोहे की शब्बल लेकर मारने दौडा। जिस पर युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले को शांत किया। युवकों के अनुसार मामला शांत होने के बाद भी शराब दुकान के मैनेजर ने फोन लगाकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग कैश कांउटर से पैसे निकालने का प्रयास किया। जिस पर कार्यवाही की जायेगी। युवकों ने रैपुरा थाना प्रभारी को रात में ही थाने पहुंचकर मामले से अवगत कराया एवं उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को भी देखने का आग्रह किया।
दुकान में १८ दिन बाद भी रेट सूची मौजूद नहीं है। नई शराब नीति के बाद रैपुरा में खुली शराब दुकान में अठारह दिन में भी रेट सूची नहीं लगी। लगातार अठारह दिनों से एमआरपी से अधिक शराब बेंची जा रही है। इस मामले में आबकारी विभाग भी कोई कार्यवाही नहीं करता। नई शराब नीति 2025 के अनुसार निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा का विक्रय किया जाना गंभीर अनियमितता मानकर प्रथम बार में उक्त दिनांक को एक दिवस हेतु देय न्यूनतम प्रत्याभूत न्यूनतम ड्यूटी राशि के समतुल्य राशि जुर्माने के तौर पर ली जाएगी। नई शराब नीति के अनुसार अधिकतम तीन बार उल्लघन करने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने का नियम है परंतु रैपुरा शराब दुकान में लगातार अठारह दिनों से न तो रेट सूची लगी है और एमआरपी से अधिक मूल्य पर मदिरा का विक्रय जारी है।
Created On :   19 April 2025 1:21 PM IST