थाना अजयगढ के ग्राम पाठा: चोरी गए बकरा-बकरियों को पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया बरामद, पिकअप वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार

चोरी गए बकरा-बकरियों को पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया बरामद, पिकअप वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार
  • चोरी गए बकरा-बकरियों को पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया बरामद
  • पिकअप वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना अजयगढ के ग्राम पाठा निवासी फरियादी खडी कुशवाहा पिता सुमिया कुशवाहा उम्र ७० वर्ष ने थाना अजयगढ में २० अगस्त २०२४ को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब ०२ बजे जब वह बब्बा जू मंदिर के पास पाठा जंगल में पहाड पर बकरियां चरा रहा था उसी समय कोई उसकी २४ नग बकरा-बकरियां जिनमें से ७ नग बकरा व १७ नग बकरियों को चुराकर ले गया है। पीडित पशुपालक की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ में भारतीय न्याय संहिता की धारा ३०३(२) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण कायम होने के बाद थाना प्रभारी अजयगढ उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन द्वारा इस संबध में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तथा एसडीओपी अजयगढ राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन के नेतृव में टीम का गठन किया गया जिसमें थाना अजयगढ, चौकी हनुमतपुर व चौकी बीरा के पुलिस बल को लेकर अलग-अलग टीम गठित की गई। पीडित पक्ष के लोग व ग्राम पाठा के निवासियों के साथ ग्राम पाठा, राजापुर, खोह मोहल्ला अजयगढ, सिंहपुर, तरौनी, आरागंज, विश्रामगंज, दहलान चौकी, खजुरी कुडार, रानीपुर, ग्राम झिन्ना, बनहरी कला व कुंवरपुर के जंगलों में पहाडों पर अलग-अलग टीमों द्वारा चोरी गई बकरियों की लगातार तलाश की गई। जिस पर घटना वारदात के चौबीस घण्टे के अंदर ही २१ अगस्त को थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकप वाहन जिसकी बाडी पीले रंग की पालीथीन से ढकी हुई है ग्राम पाठा के जंगल से अजयगढ़ पन्ना की ओर जा रही है जो संदिग्ध है।

यह भी पढ़े -कृषि महाविद्यालय में गाजरघास उन्मूलन हेतु सप्ताहिक जागरूकता अभियान आयोजित

मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी अपने साथ ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी हनुमतपुर व अन्य पुलिस बल के साथ ग्राम पाठा के पास श्मशान की पुलिया पर पहुँचकर वाहन चैकिंग प्रारम्भ की। जिस पर ग्राम पाठा तरफ से एक पिकअप वाहन मुखबिर के बताये अनुसार आता दिखा जिसे पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर रोककर पकड़ा गया। जैसे ही पिकप वाहन रुका वैसे ही पिकअप वाहन के चालक के बगल में बैठे हुये दो व्यक्ति पिकअप का गेट खोलकर जंगल तरफ भाग गये। पिकअप चालक को पकडकर उससे कडाई से पूंछतांछ की गई जिसने अपना नाम भूप सिंह यादव पिता रूप सिंह यादव उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम मुराछ थाना कोतवाली पन्ना का निवासी बताया व पिकअप वाहन से भागे व्यक्तियों के नाम मोनू व गुड्डु खटीक निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना का होना बताया।

यह भी पढ़े -भोपाल विकास प्राधिकरण बना रहा पन्ना का कन्या महाविद्यालय, 617.82 लाख रुपये का प्रोजेक्ट, निर्माण कार्य में ढेरों अनियमित्ताएं

पिकअप में चोरी की हुई बकरियों को ग्राम पाठा के जंगल से लाना बताया गया। वाहन की तलाशी में 22 नग बकरियां व बकरा भरे पाये गये जिसमें 6 नग बकरा व 16 नग बकरी मिली जिनकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये व चुराई हुई बकरियों को ले जाने में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमांक् एमपी-35-जेडसी- 2328 कीमती 7 लाख 80 हजार रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में सहायक उपिनरीक्षक एच.सी. राठौर, प्रधान आरक्षक ईश्वर दयाल, संतोष ओमरे, जयेन्द्र पाल, शंकर प्रताप सिंह, मनीष कुमार, आरक्षक भूरी सिंह, अजीत यादव, कपिल अहिरवार, धीरेन्द्र सिंह, महेश अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, भूपाल सिंह, सुशील मिश्रा, संजय नागर, तरूण वर्मा, प्रदीप सिंह, प्रमोद पाल, अरूण प्रताप सिंह, सैनिक राकेश शर्मा, चालक आरक्षक पंकज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -बुचुआ नाला के गहरे गढ्ढे में डूबने से मामा-भांजे की मौत, ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए खोदा गया था गढ्ढा

Created On :   23 Aug 2024 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story