- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क पर खडे वाहनों और...
पन्ना: सड़क पर खडे वाहनों और अतिक्रमणकारियों के पुलिस ने काटे चालान
- देवेन्द्रनगर में सड़क पर लोगों द्वारा वाहन खडे किए जाने
- सड़क पर खडे वाहनों और अतिक्रमणकारियों के पुलिस ने काटे चालान
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर में सड़क पर लोगों द्वारा वाहन खडे किए जाने एवं दुकानदारों, फुटपाथी विक्रेताओं द्वारा सडक मार्ग क्षेत्र में अतिक्रमण कर दुकाने लगाए जाने के चलते यातायात की समस्या गंभीर हो चली है और इससे जहां आवागमन की समस्या का सामना लोगों को करना पड रहा है वहीं दुघर्टनाओं का अंदेशा बना हुआ है जिसको लेकर स्थानीय मीडिया कर्मियों, लोगों द्वारा यातायात की समस्या को लगातार सामने लाया जा रहा था जिसको लेकर आज थाने की पुलिस एक्शन में नजर आई। देवेन्द्रनगर के थाना प्रभारी अनूप यादव के साथ थाना स्टाफ द्वारा कस्बा स्थित सलेहा मार्ग बस स्टैण्ड पहुंचकर जांच कार्यवाही की गई। इस दौरान काफी संख्या में सडक में खडे पाए गए वाहनों जिनसे यातायात प्रभावित होना पाया गया।
यह भी पढ़े -पीटीआर की हथिनी मोहनकली ने नर हाथी बच्चे को दिया जन्म
ऐसे वाहनों के चालकों के विरूद्ध दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा चालानी कार्यवाही की गई साथ ही साथ सडक तथा व्यवस्तम क्षेत्रों के रास्ते में दुकान हांथ ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध भी पुलिस द्वारा एक्शन लेते हुए चालानी कार्यवाही की गई। काफी संख्या में पुलिस पहुंचने से सडक में वाहन खडे करने वाले वाहन मालिकों एवं चालकों में हडक़ंप की स्थिति देखी गई कई लोग पुलिस को एक्शन को देखकर खडे किए गए वाहन को सडक से हटाकर ले जाते देखे गए। वहीं दुकानदारो एवं अतिक्रमणकारियों में भी लंबे अर्से के बाद मनमानी को लेकर भय दिखाई दिया। उम्मीद की जाती है कि पुलिस एक अभियान के रूप में देवेन्द्रनगर में यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठायेगी। इस मामले स्थानीय प्रशासन ही गंभीरता के साथ व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कदम उठाने होंगे।
यह भी पढ़े -कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश
Created On :   4 May 2024 12:59 PM GMT