- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने चार आरोपियों को किया...
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग के विरूद्ध भी हुई कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मोबाइल में बाइक तथा ०७ लाख रूपए की लॉटरी में ईनाम का संदेश भेजकर दो अलग-अलग खातों में १ लाख ४४ हजार रूपए डलवाकर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना प्रकरण संलिप्त एक नाबालिग के विरूद्ध भी पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई है। जिन आरोपियों को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले मेंं गिरफ्तार किया गया है। उसमें राजकुमार पिता बादाम पाल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ग्वाबली थाना टहरका जिला निवाड़ी, बलवान सिंह पिता उत्तम सिंह वैश्य उम्र 22 वर्ष निवासी जाबन थाना सकरार जिला. झॉंसी उ.प्र.,रमेश कुशवाहा पिता मैथली कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम थोना थाना सेंदरी जिला निवाड़ी, प्रितपाल सिंह पिता सियाराम यादव उम्र 32 वर्ष शामिल है। वहीं प्रकरण मेंं शामिल विधि विरूद्ध बालक ग्राम थोना जिला निवाड़ी का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा ०६ मोबाइल तथा ०५ हजार रूपए नगदी रकम जप्त की गई है।
इस तरह से की गई धोखाधड़ी
फरियादी नरेन्द्र सिंह पिता तुलसीदास सोलंकी उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम हिनौती थाना गुनौर ने दिनांक ३० मई २०२३ को घटना के संबध पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था। जिसके अनुसार नरेन्द्र सिंह को मोबाइल में पल्सर गाडी तथा ०७ लाख रूपए ईनाम मिलने का मैसेज प्राप्त हुआ। ईनाम की लालच में आए नरेन्द्र ने जिस नंबर से मैसेज आया था उस पर सम्पर्क किया तो संबंधी व्यक्ति ने अपने आपको जिओ कंपनी का मैनेजर बताते हुए बताया तथा फोन पे पेपर क्यूआर कोड स्कैन करवाकर अलग-अलग बार में कुल १ लाख ४४ हजार रूपए की राशि डलवाली गई। ईनाम में मिली बाइक और राशि मांगने पर उसके द्वारा अतिरिक्त राशि मांगी शुरू कर दी तथा अलग-अलग नंबरो से धमकी देने लगा। माजरा समझने आने के बाद धोखाधड़ी के शिकार हुए युवक ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर ठगी की शिकायत की जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदन पत्र को थाना गुनौर और साइबर साखा को भेजकर जांच के लिए निर्देश दिया गया तथा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण सोनी के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए एक टीम गठित की गई।
धोखाधड़ी से मिली ९० प्रतिशत रकम बहिन की शादी में की खर्च
पुलिस टीम तथा साइबर सेल टीम द्वारा घटना की तहकीकात करते हुए मुखबिर से मिली सूचना पर दिनांक १६ जुलाई को निवाड़ी जिले के थाना सेंदरी चौकी तरीचकला के थोना ग्राम से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण में शामिल एक विधि विरूद्ध बालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई। घटना को लेकर पकड़े गए मास्टर माइंड में बताया कि राशि को उसके द्वारा पेट्रोल पम्प में काम करने वाले दो लोगों के साथ मिलकर उनके अलग-अलग बैंक खातों का क्यूआर कोड लेकर डलवाया गया था। जिन दो लोगों के खातों में राशि पहँुचती थी वह राशि प्राप्त करने के लिए उसने एक सहयोगी तथा एक बालक को भेजकर पेट्रोल पम्प से नगद मंगवा लिया था। धोखाधड़ी से जो कुल राशि मिली थी उसमें पेट्रोल पम्प में काम करने वाले दोनो लोगों को ०५ प्रतिशत तथा पेट्रोल पम्प से रूपए लाने वाले दोनो को ०५ प्रतिशत दे दी थी तथा शेष राशि बहिन की शादी में खर्च कर दी थी। पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया वहीं विधि विरूद्ध बालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
इनका रहा योगदान
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार उनिरीक्षक अनफासुल हसन,सहायक उपनिरीक्षक श्रीलाल राजपूत, महेश तिवारी, पुलिस सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल,आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, पुलिस टीम में शामिल आइमात सेन आरक्षक महेन्द्र चढ़ार एवं निवाड़ी पुलिस से उपनिरीक्षक शाहिद खान, अनूप यादव, नवजोत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।
Created On :   18 July 2023 2:20 PM IST