पिकअप वाहन चोरी: तारयुक्त बाउण्ड्रीवाल के अंदर से पिकअप वाहन चोरी, वाहन स्वामी ने ड्राईवर के घर में पार्क किया था वाहन

तारयुक्त बाउण्ड्रीवाल के अंदर से पिकअप वाहन चोरी, वाहन स्वामी ने ड्राईवर के घर में पार्क किया था वाहन
  • तारयुक्त बाउण्ड्रीवाल के अंदर से पिकअप वाहन चोरी
  • वाहन स्वामी ने ड्राईवर के घर में पार्क किया था वाहन
  • पूर्व में की जा चुक थी तोडफोड

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बे की लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। छुटपुट घटनाओं को संजीदगी से न लेने का नतीजा है कि सिमरिया-मोहन्द्रा मुख्य मार्ग में पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव रानीपुरा में तार बाउंड्री के अंदर रखे पिकअप वाहन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मोहन्द्रा के भोला पिता हरिशंकर साहू की वर्ष 2014 मॉडल सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप क्रमांक एमपी-21-जी-1436 रानीपुरा गांव में उसके ड्राइवर भूरे पिता सेवक यादव के घर के बाहर खड़ी थी। गुरुवार सुबह जब ड्राइवर के परिजनों ने घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी गायब देखी तो ड्राइवर भूरे को जगाया। आसपास पतारसी के बाद ड्राइवर ने भोला साहू के पुत्र धर्मेंद्र को पिकअप वाहन की चोरी की सूचना दी। वाहन चालक भूरे यादव और वाहन स्वामी भोला साहू की सूचना पर पुलिस जांच करने में जुटी है। रैपुरा रोड में मुड़ेरा स्थित वन चौकी के सीसीटीव्ही कैमरों में पिकअप वाहन रैपुरा रोड की तरफ जाता दिख रहा है।

यह भी पढ़े -31 अगस्त तक भूमि रिकॉर्ड को आधार से करा लें लिंक, तहसीलदार रैपुरा ने जनता से की अपील

मोहन्द्रा क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और उनका खुलासा करने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है। पुलिस के खिलाफ लोगों में लगातार आक्रोश पनप रहा है। वहीं थाना क्षेत्र के ही ग्राम बनौली गांव में सोमवार-मंगलवार की दरिम्यानी रात्रि एक किराना व्यवसायी की वर्ष २०१४ मॉडल काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस क्रमांक एमपी-35-एमडी-8061 चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया था जबकि कुछ दिनों पूर्व मोहन्द्रा में खड़े एक ट्रक और ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हो जाने, एक छोटा हाथी पिकअप वाहन से स्टपनी चोरी हो जाने सहित यात्री प्रतीक्षालय और कियोस्क बैंकों को निशाना बनाते हुए दर्जनों जगह के ताले टूटने की खबरें दो महीने पूर्व ही दर्ज की गई है। वहीं इस प्रकार लगातार हो रही वारदातों के चलते लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर संदेह जताया है।

यह भी पढ़े -मंदिर में भीड़ के बीच महिला की गले से अज्ञात ने सोने की चेन खींची


Created On :   9 Aug 2024 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story