मणि लेने आए उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों के साथ हुई लूट, एक की निर्मम हत्या

मणि लेने आए उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों के साथ हुई लूट, एक की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर के पुरैना में कुछ लोगों के पास मणि है जिसे वह बेचना चाहते है। इसकी जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश से आए चार साथियों के ऊपर स्थानीय पारधी समुदाय से जुडे बदमाशों द्वारा हमला बोलते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हुए एक साथी की निर्ममता पूर्वक चाकू मारकर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। मृतक युवक विकास पाण्डेय पिता स्वर्गीय चंद्रभान पाण्डेय उम्र ३० वर्ष निवासी लार रोड थाना लार जिला देवरिया उत्तरप्रदेश का निवासी है। हमला कर लूटपाट एवं हत्या की घटना को लगभग एक दर्जन अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस मामला कायम करने के बाद हमलावर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार थाना शाहनगर में पुलिस को रात्रि में इस बात की सूचना शनिवार दिनांक २० अगस्त की रात्रि को प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कटनी रोड स्थित ग्राम पुरैना के समीप खेत में शव पडा हुआ है। जिसके बाद रात्रि में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची तथा मौका मुआयना किया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में पुलिस बल की वहीं तैनातगी की गई।

मृतक के साथियों ने दी घटना के संबध में जानकारी

घटना के संबध में मृतक युवक विकास पाण्डेय के साथ आए उसके तीन अन्य साथियों शरद सिंह तथा प्रिंस चौहान दोनों निवासी चिनहट जिला लखनऊ एवं तीसरे साथी अनूप सिंह निवासी ग्राम लरू थाना कुण्डा जिला प्रतापगढ द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। जिन्होंने बताया कि हम सभी चार लोगों को कुछ लोगों द्वारा इस बात का विश्वास दिलाकर बुलाया गया था कि उनके पास मणि है जिसे वह उसकी कीमत चुकाने पर दे देगें। संबंधित व्यक्तियों द्वारा दी गई जानकारी और उनके बुलावे के अनुसार वह चारों लोग मणि खरीदने के लिए आए थे आरोपियों से कुछ लोगों ने रात में मणि देने के लिए समीप स्थित खेत की ओर ले गए थे। जहां पर झाडियों के पीछे काफी संख्या में लोग छुपे हुए थे और अचानक उनके द्वारा हमला करते हुए हम लोगो के पास रूपए लूट लिए गए इस दौरान मृतक युवक विकास उनके चंगुल में फंस गया तथा वह तीनों लोग किसी तरह से वहां से भागकर जान बचाने में सफल रहे।

पुलिस अधीक्षक ने शाहनगर पहँुचकर घटना स्थल का किया निरीक्षण

थाना प्रभारी द्वारा घटना के संबध पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों को लूटपाट एवं हत्या की वारदात की घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा इस संबध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित रूप से जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए। घटना स्थल के साक्ष्य एकत्र करने के लिए पन्ना से एफएसएल की टीम से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सुश्री विभा खरे, एएसआई एन्थौनी पसाना ने घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। डॉग मास्टर मन्सूर खान द्वारा पुलिस डॉग नूरी से घटना स्थल का मुआयना करवाया गया। इसके साथ ही साथ सागर से एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी नीलेश निंज्जे द्वारा घटना स्थल पहँुचकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए गए। पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं आज शाहनगर पहँुचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी से घटना के संबध में पूरी जानकारी प्राप्त की तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इनका कहना है

मामला मणि लेन-देन का है जिसमें दोनों पक्षों में एक दूसरे के साथ मारपीट हुई है। इसके चलते युवक की हत्या की गई है पुलिस टीम जांच मे जुटी हुई है मौके से आरोपियों के संबध में साक्ष्य जुटाये गये हैं।

साईं कृष्ण एस थोटा

पुलिस अधीक्षक पन्ना

Created On :   21 Aug 2023 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story