- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक २० फरवरी...
पन्ना: पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक २० फरवरी को
- प्राग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा पन्ना
- पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक २० फरवरी को
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्राग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा पन्ना के तत्वाधान में २० फरवरी २०२४ को दोपहर ०२ बजे जिला पंचायत पन्ना के प्रांगण में पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय में जिले के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला संगठन के संबध में चर्चा की जावेगी। इसके अलावा शासन की सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित मांगों जैसे मंहगाई भत्ता की किश्त का भुगतान न करना, धारा ४९ को समाप्त न करना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित मांगों जैसे मंहगाई भत्ता की किश्त का भुगतान न करना, धारा ४९ को समाप्त न करना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा पर विचार न करना, मंहगाई भत्ता का एरियर का भुगतान न करना इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा प्रांतीय आव्हान पर जिले में एक वृहद आंदोलन की रणनीति तैयार करने हेतु जिले में सदस्यता अभियान करने पर विचार करने के एि किशोरी प्रसाद श्रीवास्तव व मुरारी लाल थापक द्वारा जिले के समस्त पेंशनर्स से निर्धारित तिथि एवं स्थान में पहुंचकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।
यह भी पढ़े -शासकीय रिकार्ड को सुरक्षित करने बनाये गए मार्डन रिकार्ड रूम से सामग्री गायब
Created On :   18 Feb 2024 4:24 PM IST