पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता ने नारायणपुर में लगाई चौपाल

पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता ने नारायणपुर में लगाई चौपाल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने अजयगढ विकासखण्ड के नारायणपुर गांव में पार्टी नेताओं के साथ पहुंचकर चौपाल लगाई। गांव के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बरम बाबा के स्थान पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मत्था टेका तत्पश्चात चौपाल की शुरूआत हुई। इस अवसर पर गांव के विशिष्टजन, युवक व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पीसीसी मेम्बर श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का समावेश है। आजादी की लडाई से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी अपने सिद्धांतों पर कार्य करते हुए देश की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पिछले वर्ष २०१८ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का जनादेश दिया था कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनीं लेकिन जैसे ही सरकार ने जनहित में कार्य करना शुरू किया वह भाजपा को रास नहीं आया और खरीद-परोख्त कर जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को गिरा दिया गया।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वचन दिये हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ५०० रूपए में घरेलू गैस सिलेण्डर, १५०० रूपए नारी सम्मान योजना के तहत हर माह महिला व बेटियों को दिये जायेंगे। किसानों के कर्ज माफी योजना को आगे बढाया जायेगा। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी। चौपाल के दौरान श्री दीक्षित द्वारा विशिष्टजनों को शाल ओढाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने ने कहा कि यह महत्वूपूर्ण बातें जन-जन तक पहुंचाना है।

Created On :   15 July 2023 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story