- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वास्थ्य मेला में मरीजों को मिला...
पन्ना: स्वास्थ्य मेला में मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
![स्वास्थ्य मेला में मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ स्वास्थ्य मेला में मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2023/10/04/835102-whatsapp-image-2023-10-03-at-202300.webp)
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर के सीएम राइज विद्यालय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में शाहनगर सहित ग्राम आमा, देवरी, बोरी व बिसानी के कई ग्रामीण मरीजों ने अपना परीक्षण कराते हुए स्वास्थ्य लाभ लिया। इस कार्यक्रम में शाहनगर सरपंच मनोज जैन, तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह, सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, बीएमओ डॉ. एम.एल. चौधरी सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके बाद आए हुए अतिथियों द्वारा मेले में लगाए गए कांउटरों का निरीक्षण भी किया गया। शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने बताया कि मेला में 2400 मरीजों की सभी प्रकार के रोगों की जांच कर उन्हें उचित स्वास्थ्य लाभ से संबधित सलाह दी गई व इलाज उपलब्ध कराया गया। जांच उपरांत सभी को दवा का भी वितरण किया गया है।
मेला में आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये तथा अन्य चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहनगर सरपंच मनोज जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजन को बहुत लाभ मिलता है। मेला में बडी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर ङॉ. ङी.के. गुप्ता, ङॉ. गुंजन सिंह, थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा सहित सतना एवं पन्ना के स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   4 Oct 2023 3:01 PM IST