- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बसें न मिलने से यात्री होते रहे...
बसें न मिलने से यात्री होते रहे परेशान, बसों को जबरन पकडकर कार्यकर्ता भेजे जाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में भीड़ एकत्रित करने के लिए परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा जबरन दबाव बनाकर बसों को पकडकर उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं, स्व सहायता समूह तथा आशा-ऊषा कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम स्थल पर भेजा जा रहा है। कांग्रेस नेता श्री दीक्षित ने आरोप लगाते कहा कि आज प्रधानमंत्री के सागर में आगमन पर जिले की लगभग सभी बसों को एक दिन पूर्व पकडकर वहां पर भेज दिया गया। जिससे पन्ना से बाहर जाने वाले यात्री परेशान होते रहे है और उन्हें बस अपने गन्तव्य स्थान तक जाने के लिए नहीं मिल पाई।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि बसों को जबरन पकडकर कार्यक्रमों में भीड़ दिखाने के लिए किया गया हो। भाजपा की सरकार में यह प्रथा चलन बन गई है कि जिले में हो या प्रदेश अथवा संभाग स्तर पर कार्यक्रम हो बसों से लोगों को भेजा जाता है जिससे यात्री परेशान होते हैं। साथ ही इस मंहगाई के दौर में जहां डीजल इतना मंहगा हो ऐसी स्थिति में बस मालिक भी इनकी इस प्रकार की तानाशाही से परेशान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सागर इतना बड़ा जिला है और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वहां से भी लोग शामिल हो सकते है लेकिन शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए प्रदेश के अन्य जिलों से जबरन लोगों को दबाव बनाकर ले जाना कतई उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि भाजपा के लोगों से जनता का मोहभंग हो गया है इसलिये वह अपनी मर्जी से जाते नहीं है और जनता को दबाव बनाकर जबरदस्ती ढोकर ले जाया जाता है।
Created On :   13 Aug 2023 11:00 AM IST