गायत्री महायज्ञ: मां पदमावती शक्तिपीठ में किया गया गायत्री महायज्ञ

मां पदमावती शक्तिपीठ में किया गया गायत्री महायज्ञ
  • शहर के प्रसिद्ध मां पदमावती शक्तिपीठ में
  • मां पदमावती शक्तिपीठ में किया गया गायत्री महायज्ञ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के प्रसिद्ध मां पदमावती शक्तिपीठ में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को सुबह १० बजे से मां गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से मां पद्मावती शक्तिपीठ के पुजारी योगेंद्र शुक्ला, पुजारी राजेंद्र कुमार मिश्रा, हेतराम विश्व हिंदू परिषद के विभाग धर्म प्रसार प्रमुख एवं मां गायत्री शक्तिपीठ के तहसील समन्वयक विकास चौरसिया, राजकुमार कुशवाहा, नारायण नामदेव, रिंकू कुशवाहा, मनोज सोनी, सुरेश सौरभ, भव्य कुशवाहा, दक्ष कुशवाहा, श्रीमती चंपा यादव, श्रीमती विमला श्रीवास्तव, भारती रैकवार, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, श्रीमती सखी बाई एवं काफी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। पन्ना नगर की धर्म प्रेमी जनता से अपील की गई है कि इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठावे एवं हर रविवार सुबह 10 बजे से हवन प्रारंभ होता है जिसमें सम्मिलित हों एवं सोमवार को 10 बजे से पलपल बाबा के अखाड़ा धाम मोहल्ले में मां गायत्री महायज्ञ होना है जिसमें सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठावें।

यह भी पढ़े -पूर्व मंत्री मुकेश नायक का पुलिस पर आरोप, जिस गाडी से दो लोगों की मौत हुई उसका नंबर ही बदल दिया

Created On :   17 Sept 2024 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story