Panna News: साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई मां कर्मा देवी जी की १००९वीं जयंती

साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई मां कर्मा देवी जी की १००९वीं जयंती
  • प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज पन्ना द्वारा
  • साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई मां कर्मा देवी जी की १००९वीं जयंती

Panna News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज पन्ना द्वारा २५ मार्च दिन मंगलवार को भक्त शिरोमणि मां कर्मादेवी का जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। पूजन के पश्चात शहर के मुख्य स्थानों से होते हुए हजारों स्वजातीय बंधुओं एवं महिलाओं तथा युवाओं ने भाग लेते हुए शोभायात्रा शहर में निकाली गई। इसके बाद शाम ०७ बजे सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय व विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय तथा समाज के वरिष्ठ जन के रूप में छोटे लाल साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साहू समाज के वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत्त सेना के जवानों एवं पत्रकारों का सम्मान मुख्य अथिति बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

जयंती एवं समारोह को सफल बनाने में समाजसेवी रज्जे साहू, राजकुमार साहू, अरविंद साहू, संतू साहू, बालकृष्ण साहू, जगदीश साहू, प्रीतम साहू, देवानंद साहू, के.के. साहू, कानकी साहू, विजय साहू, पंकज साहू एवं युवा कमेटी में रूपेश साहू, श्रीकांत साहू, सौरभ साहू, श्रेयांश साहू, गुड्डु साहू, अमित साहू, जितेंद्र साहू, गोलू साहू, कृष्णा साहू, ऋषभ साहू, विवेक साहू, आकाश साहू, रोहन साहू, अंकित साहू एवं मयंक साहू का विशिष्ट योगदान रहा। समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं का साहू समाज पन्ना के पदाधिकारी अध्यक्ष शैलेष संतोष प्रताप साहू, उपाध्यक्ष पंकज साहू, सचिव कैलाश साहू एवं कोषाध्यक्ष स्वामी प्रसाद साहू आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Created On :   27 March 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story