Panna News: जिपं अध्यक्ष ने ग्राम बिलखुरा में लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जिपं अध्यक्ष ने ग्राम बिलखुरा में लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
  • जिपं अध्यक्ष ने ग्राम बिलखुरा में लगाए पौधे
  • पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Panna News: पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलखुरा के निर्माणाधीन नवीन पंचायत भवन एवं अटल सुशासन भवन प्रांगण में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पौधों का रोपण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा दस-दस फीट के आम एवं पाम अशोक के पौधे लगाए गए एवं पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। निर्धारित कार्ययोजना अनुसार पौधरोपण का उद्देश्य यह था कि बिलखुरा में निर्माणाधीन पंचायत भवन के पूर्ण होने तक वृक्ष भी हरे-भरे होंगे और परिसर की सुन्दरता भी बढेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा ग्रामवासियों से संवाद कर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया और ड्राइंग एवं डिजाइन की जानकारी ली। अटल सुशासन भवन निर्माण के लिए 37 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों सहित जिले में कुल 28 नवीन अटल सुशासन भवन का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित जनपद पंचायत सीईओ आनंद शुक्ला भी उपस्थित रहे।

Created On :   27 March 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story