Panna News: गौरेया संरक्षण हेतु युवाओं ने टांगे घोंसले, तीन सालों से गौरैया संरक्षण की दिशा में कर रहे कार्य

गौरेया संरक्षण हेतु युवाओं ने टांगे घोंसले, तीन सालों से गौरैया संरक्षण की दिशा में कर रहे कार्य
  • गौरेया संरक्षण हेतु युवाओं ने टांगे घोंसले
  • तीन सालों से गौरैया संरक्षण की दिशा में कर रहे कार्य

Panna News: गर्मियां प्रारंभ होते ही गौरैया चिडिया का प्रजनन काल शुरू हो जाता है। किसी जमाने में हर घर के आंगन में फुंदकने वाली गौरैया अब धीरे-धीरे कस्बाई इलाकों से गायब हो रही है। पुराने समय में कच्चे मकान गौरैया के घोसलों के लिए काफी अच्छे होते थे लेकिन पक्के मकानों से गौरेया ने अब लगभग अपने रहवास को लेकर दूरी बना ली है। गांव से भी नदारत होती गौरैया चिडिया के पुनर्वास हेतु मोहन्द्रा के जनकपुर मोहल्ला में युवाओं रचित यादव, अतुल सेन, सुमित विश्वकर्मा, आशीष यादव द्वारा पिछले तीन सालों से दाना-पानी और घोंसले की व्यवस्था की जा रही है। इन युवाओं ने शुक्रवार को भी मोहल्ले में करीब एक दर्जन घोसलें अपने व्यक्तिगत खर्चे से टांगे हैं। यह घोसलें लकड़ी, लौकी की सूखी खोल, खराब पड़े होम थिएटर के साउंड बॉक्स और पुरानी छोटी मटकी से बने हैं।

यह इन युवाओं का प्रयास ही है कि कस्बे के अन्य मोहल्लों की अपेक्षा जनकपुर मोहल्ले में गौरैया चिडिया सहित अन्य पक्षी ज्यादा देखने को मिलते हैं। युवा रचित यादव ने कहा कि गर्मियां प्रारंभ होने वाली है तो यह गौरैया चिडिया घोंसला बनाने के लिए जगह तलाशती हुई घरों में आती है। हम सभी दोस्तों ने मिलकर यह छोटा सा प्रयास किया है और लोगों से यह अपील भी करते हैं कि कम से कम अपने घर में गौरैया चिडिया के पुनर्वास हेतु सूखी लौकी की खोल, कागज के गत्ते से बने जूते के डिब्बे, छोटी मटकी और यदि पैसा खर्च कर सकते हैं तो ऑनलाइन भी आकर्षक घोंसले उपलब्ध हैं। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने घर में सुरक्षित जगह जहां बिल्ली सहित अन्य शिकारी पक्षियों की पहुंच ना हो वहां एक घोंसला जरूर टांगे। जिससे चिडियों कि वह चुहचुहाट फिर सुनाई देने लगे।

गर्मियों में भूख और प्यास से भटक रहे पक्षियों के लिए अपने घर में दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें।

सुमित विश्वकर्मा

हम युवा साथी यह प्रयास कर रहे हैं कि गौरेया चिडिया जो हमसे रूठकर जंगलों की ओर चली गई है वह वापिस रिहायशी इलाकों में आये।

रचित यादव

Created On :   10 March 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story