Panna News: टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए शहरी स्टेक होल्डरों की कार्यशाला सम्पन्न, बच्चों एवं महिला के स्वास्थ्य के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण जरूरी

टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए शहरी स्टेक होल्डरों की कार्यशाला सम्पन्न, बच्चों एवं महिला के स्वास्थ्य के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण जरूरी
  • टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए शहरी स्टेक होल्डरों की कार्यशाला सम्पन्न
  • बच्चों एवं महिला के स्वास्थ्य के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण जरूरी

Panna News: टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लक्ष्य के साथ यूनिसेफ की सहयोगी संस्था विश द्वारा जिला पंचायत के सभागार मेें आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रतिनिधिगण महिला आरोग्य समिति के सदस्य समुदाय आधारित संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। टीकाकरण के लिए सुदृढ़ीकरण के लिए आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा की गई। कार्यशाला में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी, जिला टीकाकरण अधिकारी हिमांशू वर्मा तथा संस्था के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रारंभ में यूनिसेफ की पार्टनर संस्था जिला समन्वयक द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। संस्था शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लक्षयों की प्राप्ति हेतु जागरूकता के लिए प्रभावी तरीके से कार्य कर रही है।

हमारा उद्देश्य टीकाकरण के अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए समुदाय जनप्रतिनिधियों आरोग्य समितियों को प्रेरित कर मजबूत बनाना है। संस्था द्वारा जिले के तीन विकासखण्डों अमानगंज, अजयगढ़ पवई में नियमित टीकाकरण को गतिशीलता प्रदान करने हेतु जागरूकता एवं निगरानी प्रबंध पर कार्य किया जा रहा है। सभी की सहभागिता एवं जागरूकता से नियमित टीकाकरण के उद्देश्यों व लक्ष्यों की पूर्ति होगी। आयोजित कार्यशाला में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि माताओं एवं बच्चों को जो अनिर्वाय टीके है वह सभी समय पर लगे यह नियमित टीकाकरण का लक्ष्य है। नियमित टीकाकरण का कार्य माताओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग द्वारा अपने फील्ड स्तर के कर्मचारियों के माध्यम से नियमित किया जाता है और यदि इस कार्य में समुदाय से जुडे लोगों का प्रभावी सहयोग हो तो टीकाकरण अभियान में और अधिक सफलता प्राप्त होगी। आयोजित कार्यशाला में संस्था के ब्लाक समन्वयकगणों कमलेन्द्र पाण्डेय, दीपक विश्वकर्मा, दुष्यंत कुशवाहा सहित डब्ल्यूएचओ के आर.आर.आई. डॉ. विवेक गुप्ता ने शामिल होकर प्रदान किया गया।

Created On :   29 Dec 2024 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story