- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अक्षय नवमीं पर महिलाओं ने की आंवला...
Panna News: अक्षय नवमीं पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा, दिनभर चला पिकनिक का दौर
- अक्षय नवमीं पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा
- दिनभर चला पिकनिक का दौर
Panna News: शाहनगर मुख्यालय सहित बोरी, बिसानी व टिकरिया में धूमधाम के साथ अक्षय नवमीं का पर्व मनाया गया। रविवार की सुबह से महिलाएं पूजा की तैयारी में जुटी गईं और उन्होंने अक्षय नवमी पर व्रत रखकर विधि-विधान के साथ आंवला के पेङ के नीचे पूजा-अर्चना की और आंवले के पेङ पर रक्षा सूत्र बांधकर परिवार के लिये मंगल कामना की। साथ हो अपने घरों से लाये गये पूरी-पकवान का लुत्फ उठाया। कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी का यह त्यौहार अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है। नगर के पंङित सुरेश कुमार दुबे ने बताया की इस दिन पेङ की नीचे परिवार के साथ भोजन करने से एवं थाली में आंवले के पत्ते या फल गिरने से परिवार में सुख-समृद्धि बनीं रहती है।साथ ही मां लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़े -बृजपुर में जैव विविधता पंजी डाटा संकलन की बैठक आयोजित
पन्ना में भी उत्साह के साथ मनाई गई अक्षय नवमीं
अक्षय नवमीं के पर्व पर पन्ना शहर में भी विभिन्न स्थानों जिसमें श्री जुगल किशोर जी मंदिर, धर्म सागर स्थित श्री रामजानकी मंदिर, पहाडकोठी, गौर का चौपडा, क्षीर सागर बेनीसागर सहित शहर के बाहर स्थित पिकनिक स्पॉटों पर जहां-जहां आंवले के पेड हैं वहां महिलाओं ने सुबह से अपने घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर अपने परिवार के पुरूषों व बच्चों के साथ पहुंचकर आंवले के पेड की पूजा की और सपरिवार भोजन किया।
यह भी पढ़े -संत जय गुरूदेव के अनुयायियों द्वारा अमानगंज में निकाली गई रैली
Created On :   11 Nov 2024 12:19 PM IST