- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ई-केवाईसी होने पर ही महिलाओं को...
Panna News: ई-केवाईसी होने पर ही महिलाओं को मिलेगा लाभ: डॉ. एस.के. त्रिपाठी

- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा
- ई-केवाईसी होने पर ही महिलाओं को मिलेगा लाभ: डॉ. एस.के. त्रिपाठी
Panna News: लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा विकसित नवीन अनमोल पोर्टल २.० दिनांक ०७ अप्रैल २०२५ से मध्य प्रदेश में प्रारंभ हो रहा है। गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन एवं ट्रेकिंग हेतु इसे प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले के डीएचओ, सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम, सीएचओ, एएनएम, डाटा इण्ट्री ऑपरेटर को उक्त पोर्टल के संचालन एवं मानीटरिंग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया जा चुका है। जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के भुगतान हेतु समग्र आईडी-ईकेवायसी के माध्यम से डीबाटी एनेबल्ड होना चाहिए। समग्र आईडी, आधार नंबर, खाता नंबर आपस में लिंक होना चाहिए तभी भुगतान होगा। पति-पत्नि का समग्र आधारित पंजीयन होगा। नवीन अनमोल पोर्टल 2.0 में हितग्राहियोंं के खाते एवं आईएफएससी कोड की आवश्यगकता नही होगी। ईकेवायसी होने पर भुगतान हो जाएगा।
नवीन पोर्टल एप्लीकेशन में जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना का भुगतान एक साथ हो जाएगा। पूर्व में संचालित पोर्टल में पहले जननी सुरक्षा योजना का भुगतान होता था फिर प्रसूति सहायता योजना का। वैवाहिक स्थिति को पोर्टल पर अपडेट कराने की जवाबदेही महिला हितग्राही की होगी। विवाह पश्चात महिलाओं का पति के साथ समग्र आईडी में नाम होना चाहिए। पति-पत्नि दोनों के मोबाइल नंबर पोर्टल में दर्ज करने पर दोनों को मैसेज प्राप्तस होगा। नवीन पोर्टल पर हितग्राही की केवल एक ही बार एमपीआईडी बनेगी जिससे भुगतान मे पारदर्शिता आएगी। प्रसव पश्चात महिलाओं का अस्पताल से डिस्चार्ज ऑनलाइन बनेगा। नवीन पोर्टल पर हाई रिस्कआ गर्भवती महिलाओं की सूची अलग से निकाली जा सकेगी। एएनएम पोर्टल के माध्यजम से अपने क्षेत्र का मेंपिग कर सकेगी। राज्य स्तर पर आयोजित नवीन पोर्टल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से डीपीएम डॉ. अजहर अली, डीएएम के.के. साहू, सीपीएचसी सलाहकार डॉ. पूजा तिवारी, प्रभारी एमएंडई अधिकारी तस्कीम खान मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित हुए है जिनके द्वारा जिले में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Created On :   5 April 2025 12:35 PM IST