- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसानों पर मौसम की मार, तेज हवा के...
Panna News: किसानों पर मौसम की मार, तेज हवा के साथ ओलावृष्टि, हवा के कारण खेतों में बिछ गई फसल

- किसानों पर मौसम की मार
- तेज हवा के साथ ओलावृष्टि
- हवा के कारण खेतों में बिछ गई फसल
Panna News: गुरूवार की देर शाम व शुक्रवार को शाहनगर मुख्यालय में तेज हवा के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों के ऊपर मुसीबत टूट पडी। कारण तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से गेंहू की फसल खेतों में बिछ गई। ओलावृष्टि से क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। शाहनगर मुख्यालय में बारिश के साथ चली हवाओं ने किसानों की कमर तोडकर रख दी। शुक्रवार को शाम ०4 बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगङा और तीन मिनट की तेज बारिश और ओलों ने खेत में खडी गेहूं की फसल के लिए मुसीबत बन गया। रात में तेज हवा के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल खेतों में ही बिछ गई।
इसके साथ ही किसानों की छह महीने की मेहनत पर भी पानी फिर गया। शाहनगर ही नहीं बिसानी, बोरी, लमतरा व सुगरहा आदि अंचलों में बडे पैमाने पर किसान गेहूं एवं सरसों की खेती करते हैं। इन दिनों गेहूं की फसल लगभग पककर खेतों में तैयार हो चुकी है लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए परेशानी खङी कर दी।
इनका कहना है
जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई और ओलावृष्टि हुई तो किसान अपने खेतों में खङी फसल को नष्ट होता देख परेशान हो गये। सुपारीनुमा ओलों से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
जितेन्द दुबे, शाहनगर
हां कुछ पटवारियों द्वारा रिपोर्ट दी गई है। बारिश के साथ ओले तो गिरे हैं पर नुकसान कितना है यह बता पाना संभव नहीं हैं। सभी आरआई, नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि कल ही सर्वे रिपोर्ट मंगाई है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ही कुछ कह पाना संभव होगा।
श्रीमती कोमल सिंह, तहसीलदार शाहनगर
Created On :   22 March 2025 11:24 AM IST