- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं पहुंच...
Panna News: करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं पहुंच रहा पानी, बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान आदिवासी

- करोडों खर्च के बाद भी नहीं पहुंच रहा पानी
- बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान आदिवासी
Panna News: सरकार द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत चलाई जा रही हर घर नल, हर घर जल योजना के लिए करोडों रुपए खर्च किए गए हैं इसके बावजूद पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 26 पुराना पन्ना की आदिवासी बस्ती में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल संकट से जूझ रही दर्जनोंं महिलाओं ने ०4 मार्च 2025 को पन्ना कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचकर कर गुहार लगाई जहां से अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र के द्वारा आवेदन मार्क कर नगर पालिका भेज दिया गया लेकिन नगर पालिका में काफी इंतजार के बाद भी कोई अधिकारी से मुलाकात नहीं हुई।
काफी इंतजार के बाद कर्मचारियों ने आवेदन लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। महिलाओं ने बताया कि ०2 साल पूर्व उनकी बस्ती में पाइपलाइन बिछाई गई थी लेकिन पानी अभी भी नहीं पहुंच रहा। पहले तो वह किसी तरह यहां वहां से पानी की व्यवस्था कर लेते थे लेकिन विगत छह माह से पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। नल खोलने वाला ऑपरेटर नल चालू करने की बात कहने पर अभद्र व्यवहार करता है जिससे बस्ती के लोग परेशान हैं। महिलाओं ने बताया कि जो वक्त उनके मजदूरी पर जाने और बच्चों के स्कूल जाने का होता है उसी समय उन्हें पानी के लिए भटकना पडता है ऐसे में उनके बच्चे पढाई भी नहीं कर पा रहे और ना ही वह मजदूरी कर पा रही हैंए इस प्रकार उन्हें दोहरी समस्या से जूझना पढ रहा है।
Created On :   7 March 2025 2:14 PM IST