Panna News: शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गहराया जलसंकट, अस्पताल प्रबंधन नहीं ले रहा सुध, मरीज हो रहे परेशान

शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गहराया जलसंकट, अस्पताल प्रबंधन नहीं ले रहा सुध, मरीज हो रहे परेशान
  • शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गहराया जलसंकट
  • अस्पताल प्रबंधन नहीं ले रहा सुध, मरीज हो रहे परेशान

Panna News: शाहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब दस सालों से जलसंकट गहराया हुआ है। इस जलसंकट की समस्या का न तो स्थानीय प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही नेताओं ने मामले में गंभीरता दिखाई। जब शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया गया तो पेयजल की समस्या से परेशान मरीज मिले। अस्पताल में पानी की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है जिससे मरीजों को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी समस्या आ रहीं हैं। पानी की कमी के कारण मरीजों को साफ.-सफाई, दवाइयां और अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचने में कठिनाई हो रही हैं। गर्मी शुरू होने के पहले ही सीएचसी में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। अस्पताल के किसी वार्ड में पानी का इंतजाम ही नहीं है। भर्ती मरीजों, उनके परिजनों और ओपीडी में इलाज के लिए आने वालों को परिसर में पानी नहीं मिल रहा है।

अस्पताल की नल फिटिंग बनीं शोपीस

अस्पताल में कहने तो बकायदा नल फिटिंग है और वाटर सप्लाई भी की जा रही है जो कस्बा के कई हिस्सों में भी कराई जाती है। हालत यह है कि उसमें भी पानी नहीं आ रहा है और कोई व्यवस्था नहीं हैं। मरीजों और उनके परिजनों को पास की दुकानों से बोतलबंद पानी खरीदना पडता है। अस्पताल के हर वार्ड में बेसिन सहित नल लगाये गये हैं। अधिकतर वार्डों में बेसिन गायब हो चुके हैं। कहीं-कहीं नल का टैप भी नदारत है। साथ ही सबसे बडी योजना जल निगम की है वह भी ध्वस्त है। यहां लगे वाटर कूलर व पानी टंकिया महज शोपीस बनीं हुई है। जिनमें पानी नहीं केवल हवा है।

ज्यादातर ग्राम सीएचसी शाहनगर के भरोसे

शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास के कई ग्रामों सहित कस्बा शाहनगर के लोगों का इलाज का जिम्मा है। पुलिस द्वारा कराई जाने वाली पोस्टमार्टम कार्यवाहियों से लेकर सभी जरूरी कार्यों के लिए लोग आते हैं पर बिना पानी सब सून कहावत चरितार्थ होती है। शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी की कमी है ऐसे में कर्मचारी दिनेश मिश्रा ने बताया की पानी की कमी के चलते शौंचालय ही क्या, किचिन व वार्डों सहित पूरे परिसर में गंदगी रहती है। हालांकि तीन से चार दिन में एक टैंकर मंगाया जाता है पर पर्याप्त पानी न होने से सुविधा असुविधा में बदल दी जाती है।

कितनी बडी विडम्बना है शाहनगर में पेयजल की समस्या है न प्रशासन सुध ले रहा है और जनप्रतिनिधियों को तो कोई चिंता ही नहीं हैं।

रामशरण गुप्ता, समाजसेवी

गर्मी का मौसम है अब तो पेयजल की व्यवस्था होनी ही चाहिए। मरीज बाहर से पानी लाते हैं। मरीजों को तो पानी की नितांत आवश्यकता है।

शारदा परौंहा, सरपंच कचौरी

मेरी डिलेवरी होनी है परसों आये थे। हमें क्या पाता था कि यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं हैं। दुकानदार भी पानी नहीं देते हैं। रूपया देकर पानी खरीदना पड रहा है।

सुमन बाई, निवासी ग्राम सुङौर

मैं इस संबध में जानकारी लेती हूं। अस्पताल के पेयजल संकट की मुझे जानकारी नहीं है आज ही संबधित विभाग से बात करूंगी। कल से पेयजल की समस्या हल हो जायेगी।

श्रुति अग्रवाल, एसडीएम पन्ना

अस्पताल में दो कनेक्शन ग्राम पंचायत के है एक नल कनेक्शन जल निगम द्वारा लगाया गया है पर तीनों के तीनों बंद है। जब शासन से बजट आता है उसका अधिकतर हिस्सा पांच साल से पेयजल में जाता है। एक टैंकर पानी हर तीन दिन में नगदी देकर लिया जाता है।

डॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ शाहनगर

Created On :   23 March 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story