Panna News: उप स्वास्थ्य केन्द्र बिल्डिंग निर्माण में ग्रामीणों ने लगाए अनियमितता के आरोप

उप स्वास्थ्य केन्द्र बिल्डिंग निर्माण में ग्रामीणों ने लगाए अनियमितता के आरोप
  • रैपुरा के जरगवां में बन रहा उप स्वास्थ्य केंद्र
  • उप स्वास्थ्य केन्द्र बिल्डिंग निर्माण में ग्रामीणों ने लगाए अनियमितता के आरोप

Panna News: रैपुरा के जरगवां में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के आरोप लगाए हैं। भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग किया जा रहा है जिसमें तय मानक से कम लोहा एवं घटिया गिट्टी एवं रेत का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन का बेस बनकर लगभग तैयार हो गया है। जिसके कालमों में दरार आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बेस निर्माण में घटिया गिट्टी एवं रेत का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े -२८ वर्ष बाद मजदूरी कर परिवार वापिस लौटा तो पता चला कि उसकी जमीन पर बन गया स्टाप डेम

साथ ही रेत की जगह अधिकतर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। कई जगहों पर उपयोग किया जा रहा सरिया तय मानक का नहीं है। वहीं मौके पर डस्ट, घटिया गिट्टी और रेत डम्प मिली है। गिट्टी ३० एमएम, डस्ट, घटिया गिट्टी और रेत मिली। गांव की महिलाओं ने हाथों में गिट्टी और रेत लेकर बताया कि हमारा स्वास्थ्य केंद्र स्वयं बीमारी की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े -रेल्वे लाईन की आड में हीरा तलाशने में जुटे ठेकेदार, सकरिया से पन्ना लाइन के लिए खोदा जा रहा पहाड़

Created On :   13 Nov 2024 5:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story