Panna News: युवा उत्सव के तहत आयोजित हुईं विविध गतिविधियां

युवा उत्सव के तहत आयोजित हुईं विविध गतिविधियां

    Panna News: पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार युवा उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत द्वितीय दिवस गायन, नृत्य, प्रश्न मंच आदि विधाओं का आयोजन किया गया। एक शास्त्रीय नृत्य में शालिनी रजक ने प्रथम, प्रश्न मंच में सुमित द्विवेदी, सायना खान एवं सृष्टि सोनी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, एकल शास्त्री गायन में पुष्पेन्द्र कोरी ने प्रथम स्थान, एकल गायन सुगम में सोनल सुनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकलवादन परकुशन में डालचंद कोरी जबकि एकलवादन नॉन परकुशन में पुष्पेंद्र कोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    यह भी पढ़े -थाना प्रभारी के विरूद्ध पत्रकारों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन

    छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ उपरोक्त गतिविधियों में सहभागिता की। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस समस्त प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के मार्गदर्शन में युवा उत्सव प्रभारी डॉ धरमू प्रसाद कुशवाहा सहित अन्य प्राध्यापकगणों की सहभागिता से समपन्न हुआ।

    यह भी पढ़े -शासकीय आईटीआई में मादक से मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    Created On :   20 Oct 2024 8:16 AM GMT

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story