Panna News: कॉलेज चलो अभियान के तहत स्कूलों में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया

कॉलेज चलो अभियान के तहत स्कूलों में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया
  • कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत
  • स्कूलों में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया

Panna News: छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा के निर्देशन में कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल और डिवाइन पब्लिक हायर सेेकेण्डरी विद्यालय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राध्यापक डॉ. आर.एम. दत्ता, डॉ. बी.एन. जायसवाल और डॉ. निशांत खरे ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों जैसे गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, मुख्यमंत्री संबल योजना, मुख्यमंत्री मेधावी योजना, एससी, एसटी व ओबीसी के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं नए पाठ्यक्रमों के अंतर्गत समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, भूगोल, मनोविज्ञानादि के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, एनसीसी, एनएसएस, विद्या वन और बस सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कॉलेज चलो अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे एनईपी उनके भविष्य को आकार देने में मदद कर सकती है और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए तैयार कर सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के बारे में भी बताया जिसके माध्यम से वह अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और प्रोफेसरों के सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बारे में कई नई जानकारियां मिलीं और वह अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए और अधिक प्रेरित हैं।

Created On :   8 Jan 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story