- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप से बारह बोर के दो कट्टे...
Panna News: अवैध रूप से बारह बोर के दो कट्टे तथा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
- पन्ना जिले के रैपुरा थाना पुलिस द्वारा
- अवैध रूप से बारह बोर के दो कट्टे तथा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
Panna News: पन्ना जिले के रैपुरा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकल रोड पीर बाबा मजार के सामने सडक़ मार्ग में मय मोटर साइकिल के साथ खड़े दो युवकों के कब्जे से बारह बोर के दो देशी कट्टे तथा एक बारह बोर का जिन्दा कारतूस जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की एक मोटर साइकिल भी जप्त की गई है। कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रामचंद्र यादव पिता भरत यादव उम्र 24 वर्ष, अभिचन्द्र उर्फ अभिषेक यादव पिता भरत यादव उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी गडिया मानगड़ चौकी बनवार थाना नोहटा जिला दमोह के विरूद्ध 25(१), 25(1-बी),(ए)आयुध अधिनियम 1959 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यवाही के संबंध में सामने आई जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना पुलिस को दिनांक २२ अक्टूबर सूचना प्राप्त हुई थी कि मजार के सामने दो नवयुवक मोटर साइकिल के साथ खडे हुए है जिनके पास अवैध शस्त्र देशी कट्टा चाकू है जिस पर थाना पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंची तथा आरोपियों युवकों की घेराबंदी करते हुए पकडा गया।
यह भी पढ़े -जिले के पत्रकार बैठे एक दिवसीय धरने पर, थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह के विरूद्ध कार्यवाही करने कर रहे हैं मांग
तलाशी लिए जाने पर पकडे गए आरोपी युवक रामचंद्र पिता भरत यादव उम्र २४ वर्ष के कब्जे से तलाशी लेने पर बांये कमर में छुपाया गया एक बारह बोर का देशी कट्टा पाया गया। मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-34-एमएल-6013 दस्तावेज के कागज पूंछे जाने पर नहीं होना पाया गया। इसके साथ ही दूसरे युवक अभिचन्द्र उर्फ अभिषेक यादव पिता भरत यादव उम्र 19 वर्ष की तलाशी लेने पर दायें तरफ कमर में छुपाया गया बारह बोर का देशी कट्टा तथा बाये जेब में १२ बोर का जिन्दा कारतूस पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों युवकों के पास मिलें १२ बोर के दोनों देशी कट्टों तथा एक बारह बोरह के जिन्दा कारतूस की विधिवत जप्त की गई तथा आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े -भितरी मुटमुरू गांव के डेढ सौ घरों में एक माह से छाया अंधेरा, गांव की एक बस्ती का खराब पडा है ट्रांसफारमर
Created On :   24 Oct 2024 8:47 AM IST