Panna News: सीमेण्ट फैक्ट्री में फिसलकर गिरे दो मजदूर हुए घायल

सीमेण्ट फैक्ट्री में फिसलकर गिरे दो मजदूर हुए घायल
  • अमानगंज समीपी ग्राम देवरा स्थित जे.के. सीमेण्ट फैक्ट्री के अंदर
  • फिसलकर गिरे दो मजदूर हुए घायल

Panna News: अमानगंज समीपी ग्राम देवरा स्थित जे.के. सीमेण्ट फैक्ट्री के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूरों के ऊपर फिसलकर गिरकर घायल होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेण्ट फैक्ट्री के अंदर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा था तभी अचानक ०३:३० बजे के लगभग रवि कुमार पिता सुखलाल, नाथन पिता श्यामलाल प्रजापति अचानक बीम से फिसलकर गिरकर घायल हो गये। घायल दोनों मजदूरों को सीमेण्ट फैक्ट्री में तैनात चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को एम्बूलेंस के द्वारा सतना भेजा गया जहां पर उपचार जारी है।

यह भी पढ़े -जादू से रूपया दोगुना करने का लालच देकर की ठगी, फोन से बुलाकर १ लाख २० हजार रूपए की रकम छुडाई

Created On :   26 Oct 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story