Panna News: अलग-अलग घटनाओं में चोरी गई दो मोटर साइकिलें बरामद, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग घटनाओं में चोरी गई दो मोटर साइकिलें बरामद, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार
  • अलग-अलग घटनाओं में चोरी गई दो मोटर साइकिलें बरामद
  • कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार

Panna News: पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर साइकिल की चोरी की दो अलग-अलग दो घटनाओं में चोरी की गई दो मोटर साइकिलों को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी धीरेन्द्र यादव पिता बहादुर सिंह यादव उम्र 18 वर्ष निवासी बराछ को न्यायालय में पेश करते हुए न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा इस संबंध में बताया गया कि फरियादी अमन रैकवार पिता महेश रैकवार उम्र २४ वर्ष निवासी गोविन्द जी मंदिर द्वारा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-१३९१ की दिनांक ०३ मार्च को जिला अस्पताल के गेट के पास से चोरी हो जाने की तथा फरियादी राहुल रैकवार पिता कल्लू रैकवार उम्र ३१ वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला द्वारा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-०४- जेएम-९४७० के कटरा मोहल्ला से दिनांक ०२ मार्च को चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के निर्देश पर उक्त बाइक चोरी की दोनों घटनाओ में आरोपी का पता लगाने और चोरी की गई बाइकों को बरामद किए जाने के लिए टीम गठित की गई थी।

थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा जांच कार्यवाही शुरू करते हुए घटना से जुडे सीसीटीव्ही फुटेज एकत्र किए तथा जांच में पाए गए संदिग्ध आरोपी धीरेन्द्र यादव पिता बहादुर यादव निवासी ग्राम बराछ को पकडकर मोटर साइकिल के चोरी के संबंध में पूछताछ की गई जिसके द्वारा पूछताछ में उक्त दोनों घटनाओं की कुल दो बाइकों की चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी से मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ कर दोनों मोटर साइकिलों को जप्त कर बरामद करने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह, सुभाषचन्द्र, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, अशोक सिंह, सर्वेंद्र कुमार, आरक्षक अभिषेक यादव, संदीप पटेल, चन्द्रपाल प्रजापति, घनश्याम पटेल, सत्यनारायण अग्निहोत्री, योगेंद्र सिंह सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रुम पन्ना से निरंजन त्रिफला एवं महिला आरक्षक रंजना गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Created On :   7 March 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story