Panna News: त्रिकालदर्शी एवं चमत्कारी संत श्री रामलला सरकार का जगह-जगह हुआ स्वागत

त्रिकालदर्शी एवं चमत्कारी संत श्री रामलला सरकार का जगह-जगह हुआ स्वागत
  • त्रिकालदर्शी एवं चमत्कारी संत श्री रामलला सरकार का जगह-जगह हुआ स्वागत

Panna News: त्रिकालदर्शी एवं चमत्कारी संत कहे जाने वाले अयोध्या के संत श्री रामलला सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर देश के समस्त बूचडखाने बंद करवा कर गाय को राष्ट्रमाता घोषित करवाने सहित लोक कल्याण, एकता भाईचारा एवं विश्व शांति के उद्देश्य से देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर अनुष्ठान कर रहे हैं। वर्तमान में नेशनल हाईवे 39 के लगे ग्राम सकरिया के पास झारखंडन धाम में विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। जैसे ही आज 24 दिसंबर को श्री रामलला सरकार पन्ना पहुंचे डायमंड चौक में स्थानीय लोगों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इसके बाद गांधी चौक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। श्री जुगल किशोर मंदिर में धर्म प्रेमियों ने स्वागत किया भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन उपरांत श्री रामलला सरकार मोहन निवास चौक पहुंचे जहां होटल मोहन राज विलास में समाजसेवी मनोज केसरवानी के नेतृत्व में सैकडों गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों ने स्वागत किया जहां कुछ देर वार्तालाप उपरांत श्री रामलला सरकार आश्रम के लिए प्रस्थान कर गए। बता दें कि श्री रामलला सरकार वर्तमान में झारखंडन धाम में विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं जहां धर्म प्रेमी जन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहुंचकर मुलाकात कर सकते हैं। बताया जाता है कि श्री रामलला सरकार विश्व के प्रमुख भविष्यवक्ताओंं में गिने जाते हैं जिनकी अब तक 99 प्रतिशत भविष्यवाणी सच हुई हैं।

Created On :   26 Dec 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story