Panna News: यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बताए यातायात के नियम

यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बताए यातायात के नियम
  • यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
  • यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बताए यातायात के नियम

Panna News: यातायात पुलिस द्वारा अमजनों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई के छात्र-छात्राओं में यातायात के प्रति जागरूकता लाये जाने के लिए यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े -पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी, ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

जिसमें करीब 200 छात्र-छात्राओं को ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना तथा बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए व साइकिल चलाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। जागरुकता कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाकर जागरुकता कार्यक्रम संपन्न किया गया।

यह भी पढ़े -लंबित शिकायतों के प्रभावी निराकरण की करें कार्यवाही, जिला पंचायत सीईओ ने ली टीएल बैठक, दिए निर्देश

Created On :   6 Nov 2024 6:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story