Panna News: ट्रक से ले जा रहे जल निगम के ९ लाख के पाइप पकडे, जीएम ने अपनी सूझबूझ से पकडाये पाईप

ट्रक से ले जा रहे जल निगम के ९ लाख के पाइप पकडे, जीएम ने अपनी सूझबूझ से पकडाये पाईप
  • ट्रक से ले जा रहे जल निगम के ९ लाख के पाइप पकडे
  • जीएम ने अपनी सूझबूझ से पकडाये पाईप

Panna News: थाना मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बोरी रोङ पर जल निगम का कार्य सुचारू रूप से हर घर जल योजना के तहत चल रहा है। जिस पर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये जाने को लेकर चकरभटा गांव में ०9 लाख की लागत से युनिप्रो कंपनी के द्वारा मैन्टीनेस का कार्य चल रहा था तभी विजिट पर निकले जल निगम के जीएम पंकज कुशवाहा हरदुआ खम्हरिया से शाहनगर जा रहे थे तभी देखा की शाहनगर आयशर कंपनी की एलटीपी क्रमांक एम.पी.-19-जीएच-3226 एवं हाइङ्रा कैन के माध्यम से पाईप लोङ किये जा रहे थे जिसकी सूचना शाहनगर युनिप्रो प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज तिवारी को दी गई और जानकारी ली गई कि पाईप कंही और मैन्टीनेस किये जा रहे हैं। श्री तिवारी ने बताया कि शाहनगर पुलिस को सूचना दी गयी मामले को गंभीरता से लेते हुये शाहनगर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर मौके स्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों के वाहन चालक क्लीनर सहित चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पवई न्यायलय में पेश किया गया जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Created On :   11 April 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story