Panna News: कलेक्टर के निर्देश पर जमराय गैस एजेंसी के प्रोपराइटर के विरूद्ध एफआईआर

कलेक्टर के निर्देश पर जमराय गैस एजेंसी के प्रोपराइटर के विरूद्ध एफआईआर
  • कलेक्टर के निर्देश पर
  • जमराय गैस एजेंसी के प्रोपराइटर के विरूद्ध एफआईआर

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार गुनौर स्थित जमराय इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रंगनाथ शर्मा के विरूद्ध अवैध रूप से 19 नग खाली एलपीजी सिलेण्डर एवं 97 नग भरे हुए सीलपैक एलपीजी गैस सिलेण्डर भण्डारण पर पुलिस थाना सलेहा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा गत दिवस पुलिस थाना में धारा 173 बीएनएस के तहत अनावेदक के विरूद्ध द्रवरूप पेट्रोलियम गैस आपूर्ति और नियंत्रण आदेश 2000 की धारा ३(४), ४(ग), गैस सिलेण्डर नियम 2016 की धारा ४४(ग) आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 287 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ग्राम जमराय पोस्ट गंज तहसील गुनौर निवासी रंगनाथ शर्मा के विरूद्ध कलेक्टर कार्यालय के गत 10 मार्च को जारी पत्र के परिपालन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सलेहा से प्राप्त शिकायत की जांच की गई थी। इस दौरान रिहायशी बस्ती के बीचों बीच ग्राम सलेहा स्थित गैस एजेंसी कार्यालय के सामने खुले टीन शेड के नीचे एलपीजी सिलेण्डर का भण्डारण पाया गया। 1354.60 किलोग्राम एलपीजी गैस भरी पाई जाने पर नियमों के प्रावधान अनुसार एक स्थान पर एक समय में अधिकतम 100 किलोग्राम द्रवित पेट्रोलियम गैस से अधिक के भण्डारण नियम का उल्लंघन पाया गया।

इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा भी निर्धारित राशि 827.50 रूपए प्रति रिफिल के स्थान पर 850 रूपए की राशि प्राप्त करने के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही गैस सिलेण्डर रिफिल की होम डिलेवरी न कर ग्राम पंचायत सलेहा स्थित कार्यालय के सामने से भरे हुए एलपीजी सिलेण्डरों की आपूर्ति करना भी पाया गया। इसके अलावा उपभोक्ताओं ने गैस रिफिल मौके पर तौल कर नहीं देने तथा घनी आबादी के बीच से सिलेण्डर वितरित कर निवासरत जनसामान्य के जीवन को संकट में डालने के बारे में जानकारी दी गई। इस संबंध में आदेश के उल्लंघन व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध होने पर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गैस एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Created On :   11 April 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story