Panna News: अज्ञात वाहन की ठोकर से कार में सवार एक ही परिवार के तीन की मौत, दो घायल

अज्ञात वाहन की ठोकर से कार में सवार एक ही परिवार के तीन की मौत, दो घायल
  • पन्ना के अमानगंज थाना अंतर्गत पन्ना-कटनी
  • अज्ञात वाहन की ठोकर से कार में सवार एक ही परिवार के तीन की मौत, दो घायल

Panna News: पन्ना के अमानगंज थाना अंतर्गत पन्ना-कटनी रोड स्थित इटौरी मोड में अज्ञात वाहन की ठोकर से कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। भीषण सडक र्दुघटना में दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से झांसी उत्तर प्रदेश स्थित समधर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मृतक अनिल पाल सिंह पिता फूल सिंह उम्र ३५ वर्ष अपनी पुत्री मानवी पाल उम्र १३ वर्ष, भतीजा चंद्रशेखर पिता सुनील पाल उम्र २२ वर्ष तथा पत्नि सुनीता पाल उम्र ३३ वर्ष, पुत्र छोटू पाल उम्र १५ वर्ष के साथ हैदराबाद से अपनी निजी कार से रवाना होकर जबलपुर-कटनी होते हुए रविवार की सुबह ४ बजे पन्ना-कटनी रोड स्थित इटौरी मोड पर पहुंचे थे।

तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा कार को ठोकर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार भतीजे चंद्रशेखर पाल, पुत्री मानवी पाल की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल अनिल पाल उसकी पत्नि सुनीता तथा पुत्र छोटू पाल को जिला चिकित्सालय पन्ना उपचार के लिए लाया गया जहां पर अनिल पाल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल पत्नि सुनीता एवं पुत्र छोटू पाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है जिनकी हालत भी नाजुक बनीं हुई है।

Created On :   20 Jan 2025 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story