- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सूने मकान का ताला तोड़ घुसे चोर,...
Panna News: सूने मकान का ताला तोड़ घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवर नगदी की हुई चोरी

- सूने मकान का ताला तोड़ घुसे चोर
- सोने-चांदी के जेवर नगदी की हुई चोरी
- पन्ना शहर स्थित गौर के चोपडा की घटना
Panna News: जिला न्यायालय के समीप गौर का चौपडा स्थित एक सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में फरियादी इंद्रपाल सिंह पिता मलखान सिंह उम्र ४५ वर्ष निवासी गौर का चोपडा ने बताया कि वह वन विभाग में श्रमिक का काम करता है गौर के चौपडा में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है। दिनांक २५ मार्च को वह अपने परिवार के सभी सदस्यो के साथ शाम को पवई रिश्तेदारी मे तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चला गया था।
दूसरे दिन दिनांक २६ मार्च को दोपहर में उसे पडोसियों के द्वारा सूचना दी गई कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है व पेटी व बैग चौपडा के पास पडे हुए है। फोन से सूचना मिलने पर वह अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर वापिस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा पडा हुआ था और घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा व सामान खुर्दबुर्द पडा था एक पंलग पेटी खुली पडी थी उसमे रखे कपड़े खुर्दबुर्द पडे थे व दूसरे कमरे में रखी पंलग पेटी चोरों द्वारा खुली हुई पाई गई। अज्ञात चोरों द्वारा छोटी लोहे की पेटी व एक बैग घर से बाहर ले जाकर फेंक दिए गए। फरियादी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चांदी के जेवर जिनमें सोने की झुमकी वजनी करीब आठआना, मंगलसूत्र, माला वाला गुरिया, कान के टाप्स कुल वजनी करीब एक तोला सोना तथा चंादी के जेवरो में दो जोडी पायलें वजनी करीब २५० ग्राम तथा १० हजार रूपए नगद रकम चोर चोरी कर ले गए है। घटना की सूचना द्वारा पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया पुलिस डॉग से भी घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   28 March 2025 2:29 PM IST