Panna News: ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य, ग्रामवासी हो रहे परेशान, पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट

ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य, ग्रामवासी हो रहे परेशान, पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट
  • ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य
  • ग्रामवासी हो रहे परेशान
  • पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट

Panna News: पन्ना जिले के जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचाचत जसवंतपुरा में गंदगी लगातार बढती जा रही है। जिससे ग्रामवासी परेशान हैं और ग्रामीणों में स्वास्थ्य संकटक् बढता जा रहा है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। हालात यह है कि गांव के अधिकांश हिस्से गंदगी और कूडे-करकट से अटे पडे हुए हैं। जिससे न केवल वातावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ गया है। ग्रामवासी बताते हैं कि गांव में सफाई व्यवस्था का अभाव है। नालियां जाम पडी हैं। गंदगी सडकों पर बिखरी रहती है और खुले में कूडा डाला जा रहा है। खासकर बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है जब जलभराव के कारण गंदगी के साथ-साथ मच्छरोंं का प्रकोप भी बढ़ जाता है। गांव में बच्चों और बुजुर्गों को खासकर इस गंदगी से अधिक परेशानी हो रही है। क्योंकि यह अस्वस्थता और संक्रमण का कारण बन रहा है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या के प्रति उदासीन दिखाई दे रहे हैं। ग्रामवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पंचायत द्वारा सफाई कर्मियों की कमी और पर्याप्त संसाधनों की बात की जाती है लेकिन समस्या का समाधान दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़े -थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत सड़क हादसे में पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

ग्रामवासी बताते हैं कि उनकी शिकायतें पंचायत कार्यालय में दर्ज की गई हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती। इसके चलते गांव वाले अब स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए भी डरने लगे हैं। खासकर डायरिया, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। आरटीआई कार्यकर्ता पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि इस गांव में प्रवेश करते ही सडक़ों के दोनों ओर कचडा का ढेर लगा हुआ है। जिसके कारण ग्रामवासियों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही यहां पर बाहर से आने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन ग्राम पंचायत पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है जबकि एक तरफ स्वच्छता के नाम पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम को यहां पर नजर अंदाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई पत्रकारवार्ता

उन्होंने कहा कि जनपद स्तर की अधिकारियों को गंदगी की इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए। स्थानीय निवासी कहते हैं हमने कई बार पंचायत से सफाई के लिए अनुरोध किया है लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। हमारे बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लगता है क्योंकि गंदगी के कारण वहाँ मच्छर और अन्य कीट-पतंगे अधिक हो गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन और जनपद पंचायत गुनौर में बैठे जिम्मेदारों को इस समस्या पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है जिससे ग्रामवासियों को गंदगी और अस्वस्थता के संकट से राहत मिल सके। ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में इस गंदगी की समस्या को लेकर जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएं जिससे गांव में स्वच्छता की स्थिति बहाल हो सके और ग्रामीणों का जीवन सुरक्षित हो।

Created On :   16 Dec 2024 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story