Panna News: रैपुरा विद्युत सब स्टेशन में निर्माण कार्य में भारी अनियमिततायें, एक माह पहले सब स्टेशन के बाहर बनी सीसी रोड टूटी

रैपुरा विद्युत सब स्टेशन में निर्माण कार्य में भारी अनियमिततायें, एक माह पहले सब स्टेशन के बाहर बनी सीसी रोड टूटी
  • रैपुरा विद्युत सब स्टेशन में निर्माण कार्य में भारी अनियमिततायें
  • एक माह पहले सब स्टेशन के बाहर बनी सीसी रोड टूटी

Panna News: रैपुरा के भरवारा स्थित विद्युत सब स्टेशन में हुए सिविल कार्य में भारी अनियमिततायें सामने आईं हैं। बुधवार को विद्युत सब स्टेशन पहुंचे थे तो वहां कुछ ही दिनों पहले सब स्टेशन के कंपाउड के अंदर इलेक्ट्रिक आइसोलेशन का कार्य हुआ था। जिसमें गिट्टी बिछाई गई है। यहां गिट्टी बहुत कम मात्रा में बिछाई गई है। कंपाउंड के अंदर ही तारों को बिछाने के लिए पक्की ईंटो से नालियों का निर्माण किया गया है जिसमें पूरी तरह से रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया गया है। कुछ ईंटों को तो बिना जुड़ाई एवं छपाई के छोड़ दिया गया है जिससे ईंटे गिरने लगी हैं। नाली के अंदर तारों को बिछाया गया है उसके नीचे कई जगह मसाला ही नहीं डाला गया। विद्युत सब स्टेशन के बाहर बनी सीसी रोड का निर्माण इतने घटिया तरीके से किया गया है जिसमें इसके किनारे कई जगहों से टूटने लगे हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगो के पैर मारने से ही किनारे टूटने लगे क्योंकि उनमें पहले से ही इतनी दरारें पड़ी हैं। पूरी सीसी सडक़ सफेद पड़ चुकी है इससे यह साफ है कि ना तो उसमें पर्याप्त मात्रा में मटेरियल का उपयोग हुआ है न ही तराई की गई है।

विद्युत विभाग का तर्क, सिविल विभाग अलग उनसे ही करें बात

जब इस संबंध में डीई पवई एवं जेई शाहिद अली से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्युत विभाग का सिविल कार्य करने वाले विभाग से बात करनी होगी। विद्युत विभाग का एक अन्य विभाग एचटीसी जो विद्युत के नए उपकरण संबंधी निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं उनके अधिकारी गुरुनेंद्र चंद्राकर के अनुसार यह सिविल डिपार्टमेंट का कार्य है। फिलहाल सागर कार्यालय से इसकी मानीटरिंग होती हैं क्योंकि छतरपुर में इस विभाग में पद रिक्त है।

इनका कहना है

यहां विद्युत के सिविल डिपार्टमेंट ने काम किया है वही इसकी जानकारी दे सकेंगे।

शहीद अली, जेई रैपुरा

Created On :   27 Feb 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story