- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम सिठौली में चोरी की वारदात,...
Panna News: ग्राम सिठौली में चोरी की वारदात, अज्ञात चोरों ने 35 हजार रुपये का सामान किया चोरी
![ग्राम सिठौली में चोरी की वारदात, अज्ञात चोरों ने 35 हजार रुपये का सामान किया चोरी ग्राम सिठौली में चोरी की वारदात, अज्ञात चोरों ने 35 हजार रुपये का सामान किया चोरी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399418-.webp)
- ग्राम सिठौली में चोरी की वारदात
- अज्ञात चोरों ने 35 हजार रुपये का सामान किया चोरी
Panna News: सलेहा थाना के ग्राम सिठौली में एक ऑटो चालक के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। फरियादी बृजेन्द्र सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि उनके घर में अज्ञात चोरों ने 35 हजार रुपये का सोने-चांदी का सामान चोरी किया है। बृजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि वह 29 जनवरी को सवारी लेकर सलेहा गया था और जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि उसके घर के सामने एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल में खड़ा था और एक व्यक्ति उसके घर के अंदर से बाहर निकला। जब उन्होंने उसे देखा तो दोनों लोग मोटरसाइकिल में बैठकर भाग गए।
जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो उसने पाया कि उसके कमरे में रखे बक्से के दोनों ताले टूटे हुए थे और कमरे का ताला भी टूटा हुआ था। उसने बताया कि चोरों ने उसकी पत्नी के सोने के टप्स, चांदी की पायल और अन्य कीमती सामान चोरी किया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   1 Feb 2025 2:42 PM IST