Panna News: अंडरग्राउंड नाली में 15 घंटे से फंसे बैल को युवको ने बाहर निकाला, सूचना देने के बाद भी नगर पालिका कर्मचारियों ने नहीं की कार्यवाही

अंडरग्राउंड नाली में 15 घंटे से फंसे बैल को युवको ने बाहर निकाला, सूचना देने के बाद भी नगर पालिका कर्मचारियों ने नहीं की कार्यवाही
  • अंडरग्राउंड नाली में 15 घंटे से फंसे बैल को युवको ने बाहर निकाला
  • सूचना देने के बाद भी नगर पालिका कर्मचारियों ने नहीं की कार्यवाही

Panna News: शहर के बादशाह सांई चौराहे पर आज सुबह दो बैल लडते हुए नाली में गिर गए और नाली में ही पैदल चलते हुए एक जगह अंडरग्राउण्ड नाली और पुलिया में जाकर फंस गया। जिससे बैल की जान आफत में आ गई और उसे नहीं निकाला जाता तो जान जा सकती थी। दरअसल सुबह से बैल फंसा हुआ था कई लोगों ने प्रयास किया पर यह बैल अंडरग्राउंड नाली पर पहुंच गया था इसलिए निकल नहीं सकता था। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका के कर्मचारियों को सूचना दी। पांच लोगों की टीम दो-चार बार पहुंची और बैल को धक्का मारने के बाद चले गए उनके द्वारा कहा गया कि वह बैल को निकाल नहीं सकते। करीब ०8 बजे मोहल्ले के उत्साही युवक और बजरंग दल के लोग पहुंचे तो नाली तोडक़र और स्वयं नाली में घुसकर इन युवकों ने बैल की जान बचाई है। इस कार्य में प्रमुख रूप से मोंटी कुशवाहा, अमन तिवारी, मोहित चौरसिया आदि शामिल रहे।

Created On :   7 March 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story