- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ हमला...
Panna News: छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ हमला कर की मारपीट
- शाहनगर के ग्राम ढेसाई में परिवारिक बटवारे में विवाद
- छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ हमला कर की मारपीट
Panna News: थाना शाहनगर के ग्राम ढेसाई में परिवारिक बटवारे के विवाद को लेकर छोटे भाई द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ बडे भाई एवं उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी ८० वर्षीय बडे भाई दामोदर सिंह राठौर पिता स्वर्गीय भागदीन सिंह राठौर ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक २२ अक्टूबर २०२४ को सुबह ९ बजे मैं घर पर था बडा लडका प्रताप सिंह राठौर हार स्थित जमीन में बने गल्ले में था जहां छोटा भाई बहादुर सिंह एवं उसकी पत्नी लखबाई, लडका महेन्द्र सिंह एवं अमेर सिंह मेरे गल्ले में पहुंचा और लडक़े साथ गालियां देते हुए मारपीट पर आमदा हो गया और लडक़ा भागते हुए घर आया जो रास्ते में मिला तो चारों लोग मुझे गालियां देते हुए डण्डे से मारने लगे।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से बारह बोर के दो कट्टे तथा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
नाती सूर्या एवं नातिन कीर्ति बचाने लगी तो नाती सूर्या को महेन्द्र तथा नातिन को लखनबाई ने डण्डा मारा जिससे दोनों को चोटें आईं हैं चिल्लाने पर बेसनबाई व राजपाल सिंह ने आकर बीच-बचाव किया। चारों लोग जाते समय गालियां देते हुए कह रहे थे आज तो बच गए अगली बार मिलोगे तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296,115(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े -जैव विविधता पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित
Created On :   24 Oct 2024 9:40 AM IST