- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सुबह घर से जिम जाने के बाद लापता...
Panna News: सुबह घर से जिम जाने के बाद लापता हुआ युवक, तालाब में मिली चप्पलें
- सुबह घर से जिम जाने के बाद लापता हुआ युवक, तालाब में मिली चप्पलें
- पुलिस, होमगार्ड तथा एसडीआरएफ की टीम धरमसागर तालाब पहुंची
- युवक के तालाब में डूबने की आशंका, सर्चिंग आपरेशन जारी
Panna News: पन्ना शहर स्थित पंचम सिंह चौराहा के समीप धाम मोहल्ला में रहने वाला २२ वर्षीय युवक सुबह घर से जिम जाने के बाद लापता हो गया। युवक जब घर वापिस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान इस बात की जानकारी सामने आई कि धरमसागर तालाब में चप्पल पड़ी हुई है जिसके बाद पहुंचे परिजनों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई कि जो चप्पलें है वह लापता युवक शिवम चित्रकार पिता कमल चित्रकार की है जिसके बाद घटनाक्रम की जानकारी थाना कोतवाली पुलिस तक पहुंची और जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई साथ ही लापता युवक के तालाब में डूबने की आशंकाओं के चलते दोपहर में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिसके गोताखोरों द्वारा धरमसागर तालाब में युवक के डूबे होने की आशंका के बाद सर्चिंग आपरेशन शुरू किया गया है किन्तु देर शाम तक लापता युवक के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई। एसडीआरएफ टीम का सर्चिंग आपरेशन जारी है।
दिल्ली में मनोविज्ञान की पढाई करता था लापता, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति
लापता हुए युवक शिवम चित्रकार के संबंध में परिजनों से पुलिस द्वारा सामान्य पूंछताछ में जानकारी प्राप्त की गई। जिससे लापता युवक शिवम चित्रकार को लेकर यह जानकारी सामने आई कि वह दिल्ली में मनोविज्ञान की पढ़ाई करता था। शिवम चित्रकार के पिता कमल चित्रकार वन विभाग के कर्मचारी है। शिवम काफी समय में अपने पन्ना स्थित घर में रह रहा था परिजनों द्वारा बताया कि वह बातों-बातों में इस बात का दावा करता था कि गॉड(भगवान) उससे बात करते हैं और वह इसाई धर्म से संबंधित बातें करता था। एक बार वह इसी तरह की बात करते हुए छत से भी कूद गया था। परिजनों ने बताया कि सुबह वह जिम के लिए गया था और इसके बाद वह नही लौटा। वहीं पुलिस ने बताया कि युवक के जिम से लौटने के फुटेज सीसीटीव्ही कैमरे में आये है और उसके बाद युवक लापता हो गया। घटना को लेकर परिजनों के द्वारा सूचना दर्ज करवाई गई है जिस पर गुमइंसान कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत जिजगांव उपेक्षा का शिकार, सरपंच पुत्र चला रहा पंचायत, नहीं हो रहे विकास कार्य
Created On :   5 Nov 2024 3:11 PM IST