Panna News: सेना के सूबेदार का अनूठा प्रयास समाजसेवा और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की मिसाल

सेना के सूबेदार का अनूठा प्रयास समाजसेवा और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की मिसाल
  • सेना के सूबेदार का अनूठा प्रयास समाजसेवा और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की मिसाल
  • दनवारा पंचायत में बेटियों के लिए अनूठी पहल
  • खिलाडियों को मिल रहा प्रोत्साहन

Panna News: जिले की ग्राम पंचायत दनवारा में सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत पुष्पेंद्र कुमार तिवारी ने समाजसेवा और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का जो कार्य शुरू किया है वह पूरे क्षेत्र में मिसाल बन गया है। बेटियों के जन्म से लेकर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन तक हर क्षेत्र में उनके प्रयासों को सराहना मिल रही है।

बेटियों के लिए अनमोल योजना,गांव की बेटी-अपनी बेटी

श्री तिवारी ने बेटियों के सम्मान और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए गांव की बेटी, अपनी बेटी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पिछले तीन वर्षों से ग्राम में जन्म लेने वाली हर बेटी चाहे वह किसी भी समाज की हो उनको 5 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा जिस भी बच्ची की शादी होती है उनके परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। श्री तिवारी का मानना है कि बेटियां समाज की नींव हैं और उन्हें प्रोत्साहन देकर ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन, छात्रों को मिल रही सम्मान राशि

ग्राम के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रोत्साहित करने के लिए श्री तिवारी ने एक और पहल की है। 10वीं और 12वीं कक्षा मेंं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यह कदम बच्चोंं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने और उनकी मेहनत को पहचान देने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़े -जिला स्तर एफएलएन मेला उन्मुखीकरण का हुआ आयोजन, ११ जनवरी को जिले के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलो में आयोजित होगा मेला

खेल प्रतिभाओं को मिल रहा नया मंच

इस वर्ष श्री तिवारी ने दनवारा में खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया। जिसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रस्साकशी जैसे खेल शामिल थे। एथलेटिक्स के तहत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर और 5000 मीटर दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाओं के साथ ऊंची कंूद, लंबी कूंद, गोला फेंक 7 किलो और वजन फेंक 5 किलो की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। श्री तिवारी ने घोषणा की है कि जो भी प्रतिभागी इन खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं उनके प्रदर्शन और टाइमिंग को चेक करने के बाद उन्हें दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा जिससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकें।

Created On :   13 Jan 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story