Panna News: प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर का किया भ्रमण

प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर का किया भ्रमण
  • प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर का किया भ्रमण
  • शासकीय विभागों की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन किया

Panna News: पन्ना जिले में वर्ष 2024 बैच के पांच प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर द्वारा चार दिवसीय भ्रमण के दौरान शासकीय विभागों की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन किया जा रहा है। अध्ययन भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर द्वारा आज महिला एवं बाल विकास विभाग की संस्थाओं में भ्रमण कर संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली गई। भ्रमण दल में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, सुरेश कुमार द्विवेदी, अनुपम शर्मा एवं अर्चना मिश्रा शामिल हैं। इस क्रम में अधिकारियों द्वारा गुरूवार को वन स्टॉप सेन्टर का भ्रमण कर सेंटर की गतिविधियों की जानकारी ली गई।

यह भी पढ़े -शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पन्ना जिले का नाम किया रोशन

प्रशासक कविता पाण्डेय द्वारा वन स्टॉप सेन्टर के जरिए महिलाओं को मिलने वाली विभिन्न सहायता व सुविधाओं जैसे परामर्श, चिकित्सा, आश्रय व विधिक एवं पुलिस सहायता इत्यादि की जानकारी दी गई। साथ ही सखी सेन्टर द्वारा महिलाओं की सहायता के तरीके व प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया। आवश्यक विषयों पर संवाद कर अधिकारियों द्वारा वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण व जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़े -फुटपाथ में लगने वाली दुकानों को हटवाने प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया आवेदन

Created On :   26 Oct 2024 6:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story