- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सकरिया से डिघौरा तक सडक़ निर्माण की...
Panna News: सकरिया से डिघौरा तक सडक़ निर्माण की धीमी गति बनी बड़ी समस्या, अधूरी सड़क में उड रही धूल से राहगीरों को हो रही परेशानी
- सकरिया से डिघौरा तक सडक़ निर्माण की धीमी गति बनी बड़ी समस्या
- अधूरी सड़क में उड रही धूल से राहगीरों को हो रही परेशानी
Panna News: सकरिया से डिघौरा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से सडक़ निर्माण कार्य जारी है लेकिन गुनौर नगर में सडक़ की दुर्दशा से स्थानीय लोग परेशान हैं। पडेरी से लेकर कृषि उपज मंडी तक सडक़ की हालत अत्यंत खराब है जिससे व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य मार्ग पर धूल से परेशान राहगीर
गुनौर का मुख्य मार्ग जहां व्यापारी वर्ग की दुकानें और लोगों के मकान स्थित हैं धूल के कारण सबसे अधिक प्रभावित है। खराब सडक़ के कारण उठ रही धूल घरों और दुकानों में घुस रही है जिससे लोग स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। व्यापारी वर्ग का कहना है कि धूल के कारण उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।
नहीं बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था
पन्ना शहर के इन्दपुरी कालोनी निवासी समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह ने इस समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुनौर नगर से गुजरने वाली सडक़ को भी वही ठेकेदार बनाएगा जो सकरिया से डिघोरा तक सडक़ निर्माण का कार्य कर रहा है लेकिन जब तक यह सडक़ निर्माण पूरा नहीं होता तब तक लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।
गड्ढों में पानी भरने से वाहनों को परेशानी
सडक़ पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिनमें पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। स्थानीय लोग सडक़ पर बने इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियोंं ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। धूल और खराब सडक़ की वजह से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
समस्या का समाधान जरूरी
समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह ने सुझाव दिया कि सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने तक स्थानीय प्रशासन को धूल रोकने के लिए पानी छिडक़ाव, अस्थायी मार्ग निर्माण और गड्ढों को भरने जैसे कदम उठाने चाहिए। अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता तो स्थानीय लोग आंदोलन का रुख भी अपना सकते हैं।
स्वास्थ्य और व्यवसाय दोनों पर असर
उड़ती धूल और खराब सडक़ों का प्रभाव न केवल स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है बल्कि व्यापारियों के व्यवसाय को भी नुकसान पहुंचा रहा है। दुकानों में घुसती धूल के कारण ग्राहक यहां आने से कतराते हैं। गुनौर के लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने की मांग की है। सडक़ निर्माण में तेजी लाकर धूल और गड्ढों की समस्या से निजात दिलाई जा सकती है। गुनौर में उड़ती धूल और खराब सडक़ों का यह मुद्दा जल्द ही प्रशासन की प्राथमिकता बनना चाहिए। जब तक सडक़ निर्माण पूरा नहीं होता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था ही लोगों की राहत का जरिया बन सकती है।
Created On :   13 Jan 2025 11:59 AM IST