- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दानदाई पहाड़ी रोड की रैलिंग जगह जगह...
Panna News: दानदाई पहाड़ी रोड की रैलिंग जगह जगह क्षतिग्रस्त

- मोहन्द्रा से रैपुरा रोड की ओर जाने पर
- दानदाई पहाड़ी रोड की रैलिंग जगह जगह क्षतिग्रस्त
Panna News: मोहन्द्रा से रैपुरा रोड की ओर जाने पर मिलने वाली दानदाई पहाड़ी की रेलिंग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है् किसी दुर्घटना के समय वाहन को पहाड़ी से नीचे सैकड़ों फिट गहरी खाई में गिरने से बचाने के लगाई गई। इस रेलिंग के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों को मिलने वाली सुरक्षा समाप्त हो गई है अब यदि यहां कोई हादसा हुआ तो इस बात की बहुत संभावना है कि वह वहां सैकड़ो फिट नीचे गहरी खाई में समा जाएगा। कुआंताल मेला और उसके बाद शादी विवाह का सीजन प्रारंभ होने में चंद दिन शेष बचे हैं ऐसे में यहां के मार्ग में ट्रैफिक पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएग। लगभग 4 किलोमीटर लंबी पहाड़ी में कई जगह रेलिंग पूरी तरह से उखड़ तक गई है। विभाग की सडक़ हादसों को रोकने के लिए संवेदनशीलता का आलम तो यह है कि उस मोड तक में ऐसा कोई संकेतक नहीं है।
घाटी में ट्रक पलटने से हो चुका है बडा हादसा
दानदाई के इस पहाडी मार्ग में कई साल पहले एक बडा ट्रक हादसा हो चुका है जिनमें करीब एक दर्जन आदिवासी मजदूर काल के गाल में समा गए थे लेकिन इतनी बडी घटना घटित हो जाने के बाद भी न तो प्रशासन के द्वारा कोई कदम उठाये गए और न ही जनप्रतिनिधियो ने इस ओर ध्यान दिया। यह मार्ग व्यवस्तम मार्ग है यहां के सैकड़ो की तादाद में वाहनो की आवाजाही रहती है ऐसी स्थिति में पहाडी मार्ग के रेलिंग टूट जाने के बाद उसको अभी तक दुरूस्त नही कराया गया है जो अत्यंत ही चिंता जनक है अभी ज्यादा दिन व्यतीत नही हुए जब इसी मार्ग में एक कार और मोटर साइकिल की टक्कर होने से कंबल बेचने वाले पिता-पुत्र की भी मौत हो चुकी है।
Created On :   7 April 2025 12:28 PM IST