- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खण्डहर में तब्दील हो रहा है...
Panna News: खण्डहर में तब्दील हो रहा है नवनिर्मित अजीविका भवन, पानी और बाउंड्री वॉल के अभाव में नहीं हो पा रहा संचालन

- खण्डहर में तब्दील हो रहा है नवनिर्मित अजीविका भवन
- पानी और बाउंड्री वॉल के अभाव में नहीं हो पा रहा संचालन
Panna News: ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार प्रशिक्षण के उद्देश्य से मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत बना आजीविका भवन आज बदहाली की मार झेल रहा है। पवई के कटनी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगभग 50 लाख रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग आरईएस द्वारा तीन वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन अब यह भवन देखभाल के अभाव में खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।
बेसहारा पड़ा है भवन
भवन में न पानी की सुविधा है न बाउंड्री वॉल, जिसके कारण यहां न कार्यालय संचालित हो रहा है और न ही कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भवन के अंदर गंदगी, गोबर का अंबार लगा हुआ है। दीवारों की सीलन और छाप उखडऩे लगी हैं।
प्रशासन की अनदेखी
इस मुद्दे पर जब आजीविका मिशन पवई के ब्लॉक मैनेजर दिनकर गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी और बाउंड्रीवॉल की कमी के कारण कार्यालय शुरू नहीं हो पाया। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार पत्र लिखे गए लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
बिना मूलभूत सुविधाओं के कैसे हुआ हस्तांतरण
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब भवन में पानी जैसी मूलभूत सुविधा ही उपलब्ध नहीं थी तो इसे हस्तांतरित क्यों किया गया। प्रशासन की अनदेखी के कारण यह महत्वपूर्ण भवन अब उपयोग में न आकर बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह सरकारी धन के अपव्यय का एक और उदाहरण बन जाएगा।
Created On :   2 March 2025 1:49 PM IST