- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला की मौत का रहस्य खुंला, पति...
Panna News: महिला की मौत का रहस्य खुंला, पति निकला हत्यारा, सिमरिया थाना की मोहन्द्रा चौकी अंतर्गत खेत में मिला था महिला का शव

- महिला की मौत का रहस्य खुंला, पति निकला हत्यारा
- सिमरिया थाना की मोहन्द्रा चौकी अंतर्गत खेत में मिला था महिला का शव
Panna News: पन्ना जिले की सिमरिया थाना अंतर्गत चौकी मोहन्द्रा कस्बा स्थित एक किसान के खेत में ०४ मार्च २०२५ को सूचना मिलने पर थाना पुलिस द्वारा मृतिका हरीबाई चौरसिया पति मूलचंद्र चौरसिया निवासी मोहन्द्रा थाना सिमरिया का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था। पुलिस द्वारा की गई जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का मामला हत्या की वारदात के रूप में सामने आया जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं २९६, १०३(१) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वारदात की तेजी के साथ तहकीकात करते हुए महिला की मौत की घटना के पूरे रहस्य का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। महिला की हत्या करने वाला आरोपी उसका ही अपना पति निकला है जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है।
छोटे बेटे के नाम जमीन करने के विवाद पर कुल्हाडी से की हत्या
मामला का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पति मूलचंद्र चौरसिया पिता छन्नू उम्र 65 वर्ष निवासी मोहन्द्रा थाना सिमरिया पन्ना द्वारा वारदात को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया गया उसकी पत्नी मृतिका हरीबाई ने अपने नाम की जमीन छोटे बेटे के नाम कर दी थी इसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था और लोहे की कुल्हाडी की चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाडी जो उसने मंझली तलैया के सामने बनी पुलिया के अंदर छिपाकर रखी थी जप्त किया गया।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक जगतपाल सिंह, चौकी प्रभारी मोहन्द्रा उपनिरीक्षक स्मिता सिंह, प्रधान आरक्षक ईदुल बक्स, अनिल गर्ग, रवि पाठक, बृजेश सिंह, गजेंद्र उरमलिया, राहुल पटेल, आरक्षक अजय प्रजापति, श्याम सिंह, आरक्षक चालक नंदकिशोर माथुर, राजेश कुमार एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   9 March 2025 2:07 PM IST