Panna News: घर पहुंचे बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर परिवार को बनाया बंधक, सोने-चांदी के जेवरात सहित ८५ हजार रूपए नगद की हुई लूट

घर पहुंचे बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर परिवार को बनाया बंधक, सोने-चांदी के जेवरात सहित ८५ हजार रूपए नगद की हुई लूट
  • घर पहुंचे बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर परिवार को बनाया बंधक
  • सोने-चांदी के जेवरात सहित ८५ हजार रूपए नगद की हुई लूट
  • कट्टे से चली गोली से एक घायल

Panna News: पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ चौकी के ग्राम बमोरी में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा ६-७ जनवरी की मध्य रात्रि में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाते हुए पिस्तौल की नोंक पर सोने-चांदी के जेवर तथा ८५ हजार रूपए नगद लूट कर ले जाने की घटना की जानकारी सामने आई है। आरोपी बदमाश पिस्तौल की नोंक पर जब परिवार के सदस्यों पर दहशतदर्गी का खौफ बरपा रहे थे उसी दौरान पिस्तौल से चली गोली में परिवार का एक ४८ वर्षीय सदस्य रूपलाल पटेल पिता बाबूलाल पटेल उम्र ४८ वर्ष दाये हाथ के पखौरा में गोली लगने से घायल हो गया। घायल जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ग्राम बम्हौरी में घटित हुई घटना को लेकर क्षेत्राचंल में भय और दहशत व्याप्त है। घायल ने घटना को लेकर बताया कि रात्रि करीब १२:३० बजे जो वह अपने घर के बरामदे में सो रहा था उसी दौरान आए दो बदमाशों ने उसे जगाया और मारपीट करने लगा तथा पिस्तौल से फायर किया जो जिसकी गोली बायें हाथ के पखौरा में लगी इसके बाद पिस्तौल की नोंक पर भय दिखाते हुए जाग उठे परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाते हुए घर में बंद कर दिया तथा घर में मौजूद एक बक्से में जिसमें ०२ से ढाई लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवर वह निकालकर लूट ले गए साथ ही साथ ८५ हजार रूपए नगद जो कि बच्चे की शादी के लिए व अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराना था वह भी लूट ले गए।

वारदात के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

घटना वारदात की जानकारी चौकी पुलिस को प्राप्त हुई जिसके बाद घायल को जिला चिकित्सालय पन्ना उपचार के लिए भेजा गया। घटना की सूचना सिमरिया थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों तक पहुंची और बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम सक्रिय हुई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से काफी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर एफएसएल की टीम पुलिस डॉग के साथ ग्राम बमोरी पहुंची और घटना से जुडे साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

इनका कहना है

फरियादी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। घटना से जुडे विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है मामले का शीघ्र ही खुलासा होगा।

जगतपाल सिंह, थाना प्रभारी सिमरिया

Created On :   8 Jan 2025 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story