- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित...
Panna News: पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित गुलायंची तिराहा में मोबाइल शॉप का रात में टूटा ताला
- पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित गुलायंची तिराहा में
- मोबाइल शॉप का रात में टूटा ताला
Panna News: पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित गुुलायंची तिराहा में संचालित एक मोबाइल शॉप में एक अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल शॉप का ताला तोडकर चोरी के प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। मोबाइल शॉप संचालक शहबाज खान पिता स्वर्गीय पीर मोहम्मद उम्र ३९ वर्ष ने पुलिस को बताया कि स्टार मोबाइल सेन्टर के नाम से उसकी दुकान है उसी मकान में हम लोग रहते है दिनांक २६ जनवरी को रात करीब १० बजे दुकान की सटर बंद करके ताला लगाकर दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर सोने चला गया था।
रात करीब ०२ बजे खटपट की आवाज आई तो मैने ऊपर से देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोड लिया है नीचे उतरकर आया तो अज्ञात व्यक्ति वहां से भाग गया। मैंने दुकान को देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे सटर खुली थी शोकेस का कांट टूटा हुआ था। तब मेरे द्वारा आसपास के लोगों को बुलाया और १०० नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर पुलिस पहुंच गई थी जांच पडताल की थी दुकान का कोई सामान चोरी नही गया है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की नियत से दुकान की सटर में लगे ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास किया गया है। फरियाद की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा ३३१(४) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   29 Jan 2025 5:46 PM IST