- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राजकीय राजमार्ग क्रमांक ४८ से मात्र...
Panna News: राजकीय राजमार्ग क्रमांक ४८ से मात्र १०० मीटर की दूरी पर स्थित है शराब दुकान

- रैपुरा क्षेत्र में शराब दुकानों को लेकर विरोध के स्वर मुखर
- राजकीय राजमार्ग क्रमांक ४८ से मात्र १०० मीटर की दूरी पर स्थित है शराब दुकान
Panna News: रैपुरा क्षेत्र में शराब दुकानों को लेकर विरोध के स्वर मुखर है। जहां आबकारी विभाग को दूसरी शराब दुकान खोलने के लिए लोगों का विरोध करना पड़ रहा है। वहीं रैपुरा ग्राम पंचायत की सीमा में स्वीकृत शराब दुकान को राजकीय राजमार्ग 48 के किनारे खोला गया है। जो राजकीय राजमार्ग से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। जबकि शराब दुकान खोलने के लिए जारी आदेश में राजकीय राजमार्ग से 220 मीटर दूरी का प्रावधान है। दरअसल शराब दुकान जिस राजकीय राजमार्ग के किनारे खुली है वह कटनी से भोपाल और इंदौर को जोड़ता है। जिस पर दिन-रात ट्रैफिक रहता है। माल वाहक वाहनों की संख्या इस मार्ग में अधिक होती है। शराब दुकान के राजमार्ग के पास में होने वाहनों के जाम एवं दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बढ़ गई है। दरअसल यह दुकान पहले भी इसी स्थिति में संचालित थी। नियमों को सिर्फ कागजों तक सीमित रखा गया था जो अब भी कागजों तक सीमित है। इस मामले में गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया था परंतु उन्होंने बात करने से मना कर दिया था जिस पर उप निरीक्षक आबकारी ने दिखवाने का आश्वासन दिया था।
Created On :   5 April 2025 12:49 PM IST