Panna News: सरकार को पेंशनर्स की मांग माननी होगी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना पहुंचे

सरकार को पेंशनर्स की मांग माननी होगी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना पहुंचे
  • सरकार को पेंशनर्स की मांग माननी होगी
  • प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना पहुंचे

Panna News: मध्य प्रदेश सरकार को प्रदेश के पेंशनर्स का समय पर महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करना होगा नियमित कर्मचारियों के साथ में महंगाई भत्ता जो विलंब से दिया जाता है उसको समय पर देना होगा। यह बात मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. बुधौलिया ने जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में जिला शाखा पन्ना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद चौबे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, एन.बी. राजपूत संभागीय अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री बुधौलिया ने कहा कि हम फरवरी माह में अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं और यदि इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उसका निराकरण नहीं करती है तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर महंगाई भत्ता न भुगतान कर धारा 49 का बहाना किया जाता है। जबकि बिहार से अलग हुए झारखंड और उत्तर प्रदेश से अलग हुए उत्तराखंड में यह धारा लागू नहीं है। इस अवसर पर जिला इकाई पन्ना के अध्यक्ष मुरारीलाल थापक ने कहा की पन्ना जिले में जिले के जितने भी पेंशनर संगठन हैं वह एक होकर हर कार्य में सहभागिता का निर्वहन कर रहे हैं और यही कारण है कि जब भी हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो विपरीत से विपरीत परिस्थिति में हमारे साथी कंधा से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े होते हैं जो काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़े -पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

श्री थापक ने आवाहन किया कि हम इसी तरह से एकजुटता के साथ काम करेंगे तो हमें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी, किशोरी प्रसाद श्रीवास्तव, महीप रावत, बी.पी. परोहा, राजेश चोरहा, अशोक पाण्डेय, अनिल कुमार जैन, फूलचंद विश्वकर्मा, मैकुलाल अहिरवार, सीताराम साहू, गणेश प्रसाद पटेरिया, केशव प्रसाद पाठक, प्रमोद पाठक, आर.डी. शुक्ला, उमाशंकर द्विवेदी, अरविंद खरे, रमेश कुमार मिश्रा, रामकिशोर तिवारी, स्वामी प्रसाद जडिया, राकेश जैन, विनोद मिश्रा, देवी प्रसाद दीक्षित, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, मुन्नी सेन, एल.के. बाजपेई, जगदीश प्रसाद खरे, पी.एन. खरे, बाबूलाल शर्मा, ओम प्रकाश चौबे, अशरफ खान, नारायण दास वर्मा, पंडित नरेश पाठक, अरुण कुमार मिश्रा, नंदकिशोर मिश्रा, ए.बी. प्यासी, स्वामी प्रसाद उरमलिया, रामहित साहू, गोकुल प्रसाद पटेरिया, संतोष कुमार खरे, लक्ष्मण प्रसाद सेन, प्रेमलाल कुशवाहा, भगवान दास मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, अरविंद खरे, बी.पी. जडिया, शिवराम गोस्वामी, महेश सिंह परमार, शाहिद खान, जानकी प्रसाद साहू, सुंदरलाल रैकवार, मंहगू रैकवार सहित काफी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़े -पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य परीक्षण कर बनाये गये आयुष्मान कार्ड

इस कार्यक्रम के दौरान सभी पेंशनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण का भी आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के डॉ. डी.पी. प्रजापति कार्यक्रम में पहुंचे सभी पेंशनर्स के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया और आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

यह भी पढ़े -सहकारी बैंक शाहनगर में किया गया ग्राहक सम्मान समारोह

Created On :   15 Dec 2024 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story