Panna News: सीएम हेल्पलाइन की पहल से बदलेगा स्कूल का भविष्य, शासकीय हाई स्कूल पटनाकला में जल्द पहुंचेगी बिजल

सीएम हेल्पलाइन की पहल से बदलेगा स्कूल का भविष्य, शासकीय हाई स्कूल पटनाकला में जल्द पहुंचेगी बिजल
  • सीएम हेल्पलाइन की पहल से बदलेगा स्कूल का भविष्य
  • शासकीय हाई स्कूल पटनाकला में जल्द पहुंचेगी बिजली
  • चार वर्षों के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिलेगी बडी राहत

Panna News: शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल देखने को मिली है। गुनौर विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल पटनाकला के नवीन शैक्षणिक भवन में अब जल्द ही विद्युत कनेक्शन के बाद रोशनी होगी। विद्यालय भवन का निर्माण लगभग चार वर्ष पूर्व किया गया था जिसमें विद्युत फिटिंग तो कर दी गई थी लेकिन विद्युत कनेक्शन न होने के कारण यह भवन अब तक अंधेरे में ही रहा है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक समाजसेवी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका शिकायत क्रमांक २८१५५५९५ है जो कि दिनांक २४ जुलाई २०२४ को दर्ज की गई थी। इस शिकायत ने प्रशसानिक हलकों को जागरूक किया और परिणामस्वरूप अब विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की ओर एक नई किरण फूट पड़ी है। शिकायत के समाधान की प्रक्रिया के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 8 मार्च 2024, ०8 अप्रैल 2024 एवं 14 अगस्त 2024 को विद्युत विभाग से प्राक्कलन तैयार करवाकर लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल को भेजा गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने आदेश क्रमांक 849 दिनांक 11 मार्च 2025 के माध्यम से प्राक्कलन को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही ५ लाख २२ हजार ७१३ रूपए की राशि स्वीकृत करते हुए अपर संचालक वित्त संजय कुमार द्वारा वित्तीय आदेश जारी किया गया। यह राशि अब विद्युत कनेक्शन और बाह्य विद्युतीकरण की प्रक्रिया को गति प्रदान करेगी। विद्यालय में पढऩे वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण लंबे समय से विद्युत सुविधा के अभाव में परेशान थे। गर्मी के दिनों में पंखों का अभाव, प्रायोगिक कक्षाओं की कठिनाइयाँ, डिजिटल शिक्षण संसाधनों का उपयोग न हो पाना यह सभी समस्याएं अब समाप्त होने की कगार पर हैं। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से एक जिम्मेदार नागरिक की सक्रिय पहल ने यह साबित कर दिया कि जनसुनवाई सिस्टम का यदि जिम्मेदारी से उपयोग किया जाए तो प्रशासनिक मशीनरी भी संवेदनशीलता के साथ कार्य करती है। अब बहुत जल्द शासकीय हाई स्कूल पटनाकला में विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। यह न सिर्फ विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाएगा बल्कि विद्यार्थियों को आधुनिक और सुगम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराएगा।

इनका कहना है

स्कूल बिल्डिंग में बिजली की फिटिंग तो थी लेकिन कनेक्शन न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था गर्मियों के दिनों में छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें होतीं थीं मेरा शुरू से प्रयास रहा है कि विद्यालय में बिजली का कनेक्शन हो जाए जिससे हो रही परेशानी से निजात मिल सके। अब शासन द्वारा मांग के अनुसार बजट स्वीकृत कर दिया गया है बहुत जल्द हमारे स्कूल की बिल्डिंग में बिजली शुरू हो जाएगी।

सौमित्र कुमार मिश्रा, प्राचार्य हाई स्कूल पटनाकला

Created On :   17 March 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story